Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: घर घुसकर SECL कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला, हुई मौत, पत्नी और बच्चे ने छुपकर बचाई जान

Korba News: घर घुसकर SECL कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला, हुई मौत, पत्नी और बच्चे ने छुपकर बचाई जान
X
By sangeeta

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ऊर्जाधानी के दीपका थाना क्षेत्र में एसईसीएल कर्मी की हत्या से सनसनी फैल गई है। बीती रात लगभग 2 बजे अज्ञात हमलावरों ने गेवरा की एसईसीएल कॉलोनी में घुसकर 32 वर्षीय एसईसीएल कर्मी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वही उसकी पत्नी व बच्चों ने दूसरे कमरे में छुप कर अपनी जान बचाई। हमलावरों के जाने के काफी देर बाद निकलकर पत्नी ने पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

एसईसीएल की गेवरा कॉलोनी के उर्जा नगरी में मकान नंबर 7 में 32 वर्षीय जगजीवन रात्रे निवास करते हैं। वे एसईसीएल कि गेवरा माइंस में कैटेगिरी-1 के पद पर पदस्थ हैं। घर पर उनकी पत्नी और 2 बच्चे रहते हैं। बीती रात 2 बजे कुछ लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने पर जगजीवन रात्रे ने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलने के बाद अज्ञात हमलावर घर के अंदर आए और धारदार हथियार से हमला कर जगजीवन रात्रे की हत्या कर दी। पति की चीख सुनकर उनकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में छिप गई। वह अपनी जान बचाने के लिए बच्चों के साथ काफी देर तक छुपी रही। जब उसे यह एहसास हुआ कि हमलावर चले गए हैं तब उसने घर से निकलकर पड़ोसियों की इसकी सूचना दी। पड़ोसियों ने घर पहुंच कर देखा तब तक जगजीवन राम की जान जा चुकी थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची।


प्रारंभिक पूछताछ में जगजीवन रात्रे की पत्नी ने बताया कि देर रात किसी ने दरवाजा खटखटाया। तब उनके पति ने दरवाजा खोला। पत्नी के द्वारा जब आवाज देकर पूछा गया कि इतनी रात गए कौन आया है, तब जगजीवन रात्रे ने बताया कि उनके दोस्त आए हैं और पानी मांग रहे हैं। इसके थोड़ी देर बाद उसने अपने पति के चींखने की आवाज सुनी, जिसके बाद घटना से भयभीत होकर जगजीवन की पत्नी अपने बच्चों को लेकर दूसरे कमरे में जाकर छुप गई। हमलावरों के लौटते ही हिम्मत जुटाकर पड़ोसियों की इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस की टीम के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही डाग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम को भी बुलवाया गया हैं। पुलिस के अनुसार अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है और ना ही यह पता चल रहा है कि किसी ने हत्या को क्यों अंजाम दिया है। हालांकि आधी रात दरवाजा खटखटाने पर जगजीवन रात्रे ने दरवाजा खोला था जिससे यह तय है कि हत्यारे मृतक के परिचित ही होंगे। पुलिस फिलहाल हर पहलुओं पर जांच कर रही है और शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Next Story