Korba News- डकैती खुलासा: आईपीएल में कर्ज, भांजे ने मामा के घर करवाई डकैती, आरोपी गिरफ्तार...
कोरबा। कोरबा के एमपी नगर में 24 जून की रात 8:00 बजे घर घुसकर बुजुर्ग महिला को बंधक बना लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि प्रार्थी पक्ष के भांजे ने ही आईपीएल सट्टा में रकम हर जाने पर कर्जा होने के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मामा के घर डकैती की योजना बनाई थी और अपनी नानी को बंधक बनवा डकैती डलवाई थी। पुलिस ने आरोपी भांजे व एक साथी को गिरफ्तार कर लूट का माल जप्त किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
24 जून को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एमपी नगर के एलआईजी 08 मकान निवासी राजकुमार निर्मलकर अपनी पत्नी रितु निर्मलकर व बेटे ऋषभ निर्मलकर के साथ जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरियरा में अपनी सास के तीज नहावन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। राजकुमार निर्मलकर की पत्नी सुमन नीलम निर्मलकर की माता का निधन 22 जून को हो गया था। घर पर राजकुमार निर्मलकर की बुजुर्ग मां रंभा बाई निर्मलकर हुआ उनकी नाबालिग बेटी थी।
तभी 24 जून की रात 8 बजे चार नकाबपोश उनके घर घुसे और उनकी बुजुर्ग मां रंभा भाई तथा उनकी नाबालिक बेटी के हाथ पांव व मुँह को सेलो टेप से चिपकाकर बांध दिए। और जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे सोने चांदी के जेवर व नगद को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी यू उदय किरण के निर्देश पर सिविल लाइन की टीम व सायबर सेल की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व आने जाने के रास्ते की चेकिंग की। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम , फोटोग्राफर, डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलवाई गई। आरोपियो पर सिविल लाइन थाने में अपराध क्रमांक 276/2023 धारा 458, 395, 392, 120 बी भादवि कायम किया गया।
एसपी उदय किरण ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चार अलग-अलग टीमें बनाई। थाना रामपुर व सायबर सेल की बनाई दो टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी व मॉल जब्ती के लिए लगाया गया। वही तीसरी टीम को सीसीटीवी विश्लेषण के लिए लगाया गया। चौथी टीम को नंबरों की जांच व तकनीकी विश्लेषण के लिए लगाया गया। प्रार्थी परिवार से पूछताछ में पता चला कि प्रार्थी राजकुमार निर्मलकर का भांजा प्रकाश उर्फ भोला निर्मलकर तथा अनिल शर्मा उर्फ महराज घटना से 2 दिन पहले उनके घर आए हुए थे। वह लोग बदमाश प्रवृत्ति के भी हैं। प्रार्थी परिवार ने उनके द्वारा ही घर में लूटपाट करने की आशंका व्यक्त की। जिस पर एसपी उदय किरण ने 2 टीमें बनाकर ग्राम अमोरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर भेजा। टीम ने भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर तथा अनिल शर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पहले दोनों ने डकैती से इंकार कर दिया। फिर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने व सख्ती बरतने पर डकैती डलवाना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आईपीएल मैच में सट्टा खेलने के दौरान आरोपी के ऊपर 5 लाख रुपये का कर्जा हो गया था। उसके गांव के ही अन्य साथियों के ऊपर भी आईपीएल खेलने का कर्जा हो गया था। जिस पर उसने अपने साथी अनिल शर्मा, सेंटी उर्फ निखिल, कैलाश कुर्रे, सुरज धृतलहरे एवं अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी निवासी अमोरा के साथ मिलकर डकैती का प्लान किया।
प्रकाश ने बताया कि मेरे मामा राज कुमार निर्मलकर कोरबा में रहते हैं। उनके पास काफी पैसा सोना चांदी है और वह लोग कुछ दिनों से घर में भी नहीं है। 22 जून को प्रकाश निर्मलकर अपनी नानी और मामा की लड़की को नरियरा से अपने मामा के घर छोड़ने भी गया था। इस दौरान उसके घर को तथा आसपास के इलाकों को अच्छी तरह घूम कर देख लिया था। 23 जून को अपने अन्य साथियों के साथ कार में बैठ अपने मामा के घर आया और वहां बाहर से घर व आसपास के इलाकों को रेकी कर डकैती की योजना बनाई। प्रकाश को पता था कि उसके मामा का परिवार 24 जून को बाहर है। उसने 24 जून को लाल रंग की अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 एपी 3157 में में सेंटी उर्फ निखिल और टिल्लू उर्फ कैलाश तथा अनिल शर्मा की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ़ डीलक्स काले कलर की बिना नंबर की बाइक में बैठकर अनिल शर्मा तथा सूरज बैठकर कोरबा आये। भोला और अनिल शर्मा घर के नीचे देख रहे थे। सेंटी उर्फ निखिल सहित चार आरोपी मुँह में कपड़ा बांधकर घर में घुसे तथा करीब आधे घंटे बाद वहां से एक सफेद झोले में सोना-चांदी व नगद लूट कर भाग गए। और अमोरा पहुँच गए।
दो आरोपी हुए गिरफ्तार:- 27 वर्षीय प्रकाश निर्मलकर उर्फ भोला पिता रामरतन निर्मलकर व 36 वर्षीय अनिल शर्मा उर्फ महराज दोनो निवासी ग्राम मुलमुला थाना अकलतरा को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जब्त माल:- आरोपियों से सोने का सामान-सोने का दो नग मंगलसूत्र, सोने का एक नग रानी हार, सोने का झुमका, सोने का तीन जोड़ी झोलवाला झुमका, सोने का एक जोड़ी लटकन चैन, सोने का एक जोड़ी टॉप्स, एक नग सोने का ईयर रिंग, सोने का एक नग चैन, सोने का दो जोड़ी कंगन बरामद किया गया है।
इसके अलावा आरोपियों से चांदी का सामान-एक नग चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी चांदी का हाथ पोस, एक जोड़ी चांदी का छोटा पायल, एक नग चांदी का काजल दान, एक जोड़ी चांदी का सिदूर डिब्बी, एक नग चाबी छल्ला, दो जोडी चांदी का बड़ा बिछिया, एक जोड़ी कंगन, 30 नग चांदी सिक्का जिसमें गणेश और लक्ष्मी का चित्र बना हुआ है।