Begin typing your search above and press return to search.

Korba / Balod News: छत्तीसगढ़ में नहाने के दौरान दो स्कूली छात्रों समेत तीन की हुई डूब कर मौत, परिजनों मे शोक की लहर...

Korba / Balod News: छत्तीसगढ़ में नहाने के दौरान दो स्कूली छात्रों समेत तीन की हुई डूब कर मौत, परिजनों मे शोक की लहर...
X
By NPG News

कोरबा/बालोद। छत्तीसगढ़ में बीते रविवार को नहाने के दौरान डूबकर स्कूली छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोरबा जिले की है। जिसमें ग्यारहवीं के छात्र ने पिकनिक स्पॉट में डूब कर अपनी जान गवां दी। वहीं दूसरी घटना बालोद जिले की है। जिसमें 11 वर्षीय स्कूली छात्र समेत दो लोग स्टॉप डेम में नहाने के दौरान डूब कर खत्म हो गए।

कोरबा के सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत मानस नगर में रहने वाले रमेश साहू का 18 वर्षीय पुत्र साहिल साहू निर्मला स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। कल दोपहर 1:00 बजे वह अपने अपने दो दोस्तों आकाश देवांगन व निलेश विश्वकर्मा के साथ बाल्को थाना क्षेत्र के फुटहामुड़ा स्थित पिकनिक स्पॉट चला गया था। यहां तीनों दोपहर जोगीसुरंग में नहा रहे थे। इस दौरान एक बार तीनों छात्र पानी में डूब कर वापस निकल गए थे। साहिल के दोस्त कपड़ा पहनने लगे इसी दौरान साहिल साहू साबुन लगाने के बाद पानी में फिर से दोबारा कूदा। जिसके बाद काफी टाइम बाद भी बाहर नहीं आया। तब दोस्तों को चिंता हुई। उन्होंने आसपास नहा रहे लोगों को इसकी सूचना दी। लोगों ने उसे पानी में तलाश किया पर वह पानी में डूब कर लापता हो गया था। जिसके बाद बाल्को थाना को सूचना दी गई। सूचना पर बाल्को थाना के एएसआई अजय सोनवानी नगर सेना के गोताखोरों के साथ पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया कुछ घंटों की तलाश के बाद शाम 5:00 बजे साहिल साहू का शव पानी से बरामद किया गया। आज पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को शव सौंपा जाएगा।

दूसरी घटना बालोद जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र में हुई। यहां टटेंगा गांव निवासी यश कुमार मानिकपुरी(21) व अखिलेश यादव(11) रविवार दोपहर को नहाने के लिए खरखरा कस ही नाले में बने स्टॉप डेम में गए थे। जहां नहाने के दौरान अखिलेश यादव गहरे पानी में चला गया और जोर-जोर से बचाव बचाव चिल्लाने लगा। जिसे सुनकर यश मानिकपुरी भी पानी में उतरा और गहराई वाले इलाके में जाकर उसे निकालने की कोशिश की, पर दोनों ही पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने जब उन्हें डूबता देखा तब पानी में जाकर उन्हें निकाला। दोनों को किसी तरह खींच कर बाहर लाया गया पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Next Story