महिलाओं की हत्या: रायगढ़ में संपत्ति विवाद में महिला की हत्या कर लाश खेत में.. तो सरगुजा में शक में दिन दहाड़े गला काट दिया

अंबिकापुर/रायगढ,10 सितंबर 2021। सूबे में दो जगहों पर महिलाओं की नृशंस हत्या कर दी गई है। पहली घटना सरगुजा में हुई है जहां पत्नी को भड़काने के शक में पड़ोसी महिला को दिन दहाड़े गला ही काटा गया जबकि दूसरी घटना रायगढ के मिरीगुडा रांझपारा में हुई है जहां संपत्ति विवाद को लेकर महिला को टांगी से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया था।
सरगुजा में सरस्वती नामक महिला की हत्या तब हुई जबकि वह मुर्रा ख़रीद रही थी, पड़ोसी चंद्रेश्वर ने उसकी गर्दन पर सब्बल मार दिया जिससे मौक़े पर ही मौत हो गई। चंद्रेश्वर की पत्नी कहीं चली गई थी और चंद्रेश्वर को शक था कि सरस्वती ने ही उसे भड़काया है। जबकि रायगढ की घटना में पिया तिर्की नामक महिला की हत्या उसके संबंधियों ने की। पिया तिर्की का कोई भाई नहीं था,बँटवारा बहनों और चचेरे भाइयों में हो गया था जिस पर पिया का चचेरे भाई सीमन के घर पर ही विवाद हो गया,उसकी टांगी मारकर हत्या कर दी गई और शव को खेत में फेंक दिया गया।
रायगढ वाली घटना में शामिल दोनों आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि सरगुजा वाली घटना में आरोपी फ़रार है।
