Kedarnath News: हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से सीनियर अधिकारी की मौत, सिर धड़ से हुआ अलग, मचा हड़कंप...
Kedarnath News : रुद्रप्रयाग I रविवार दोपहर को उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक अधिकारी की मौत हो गई। इस हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अधिकारी का सिर कट गया और इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अमित सैनी है और वह उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर थे। अमित सैनी 35 राज्य सरकार के उड्डयन विभाग से संबंधित एजेंसी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण युकाडा में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे और केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची टीम में शामिल थे। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अपराह्न सवा दो बजे के आसपास यह हादसा क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से हुआ और उस समय टीम केदारनाथ में निरीक्षण करने के बाद वापस लौटने वाली थी। केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलने हैं। केदारनाथ में हिमपात और रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसके बीच अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
Uttarakhand | A man died in Kedarnath after he came in the range of the rotor blades of a helicopter. The deceased was an officer of a company operating helicopters in Kedarnath: SP Rudraprayag Visakha Ashok pic.twitter.com/8cazb4eRLp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2023
ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब हेलीकाप्टर ब्लेड की चपेट में आने से लोगों की जान चली गई। जब रोटर को टेकऑफ़ से पहले फ़्लाइट आरपीएम तक लाया जाता है तो यह बहुत अधिक होता है। हेलीकॉप्टर के सामने खड़े होकर चलने से ब्लेड की चपेट में आने की सम्भावना बेहद अधिक हो जाती है। वहीं ब्लेड से टकराने पर कई बार शरीर के कई टुकड़े भी हो जाते हैं। इसी कारण हेलीकॉप्टर के पास आने या छोड़ने पर हमेशा अपना सिर नीचे रख कर चलने को कहा जाता है।