Karnataka Election Results: कर्नाटक जीत के बाद राहुल गांधी का BJP वॉर कहा- नफरत का बाजार बंद, मोहब्बत की दुकान खुली
Karnataka Election Results Latest Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आए कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर कहा है कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं।
Karnataka Election Results Latest Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आए कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर कहा है कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, यह सबकी जीत है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह कर्नाटक के जनता की जीत है। हमने कर्नाटक चुनाव में राज्य की जनता से 5 वायदे किए थे। उन्होंने कहा कि हम इन पाँच वायदों को कैबिनेट की पहली बैठक में पहले दिन पूरा करेंगे। कांग्रेस नेता ने कर्नाटक की जनता को पुनः धन्यवाद किया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है।" बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है।
बता दें कि कांग्रेस ने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर पांच ‘गारंटी’ को लागू करने का वादा किया है। इनमें सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की (गृह ज्योति) योजना, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता देने की (गृह लक्ष्मी) योजना, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त देने की (अन्ना भाग्य) योजना आदि शामिल हैं।
सनद रहे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान यह था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। गांधी ने कन्याकुमार से कश्मीर तक अपनी यह यात्रा की थी। कर्नाटक चुनाव परिणाम के मद्देनजर जारी मतगणना के अनुसार कांग्रेस ने अब तक 52 सीटों में जीत दर्ज कर ली है और वह 83 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में संभावना है कि कांग्रेस पार्टी मतगणना पूरी होने तक 130 सीटों को पार कर लेगी और राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने को तैयार है। वहीं मौजूदा सत्तासीन पार्टी भाजपा 22 सीजें जीत चुकी और वह 43 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के 65 सीटें जीतने की उम्मीद है।
वहीं, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। शिवकुमार ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के टीम वर्क को कर्नाटक जीत का श्रेय दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। डीके शिवकुमार ने कहा, "मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है... मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था।"
2018 के आंकड़े
बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं, कांग्रेस को 80 और जनता दल-सेक्युलर को 37 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे, इसके बाद बीजेपी ने 36.22 फीसदी मत हासिल किए थे। जनता दल सेक्युलर को 18.36 फीसदी मत मिले थे। कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर के कुछ विधायकों द्वारा गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद हालांकि बीजेपी ने सरकार बनाई थी।