Begin typing your search above and press return to search.

Praveen Sood CBI Director: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी प्रवीण सूद ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार, जानें कैसे होता है चयन?

CBI Director Praveen Sood: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक IPS प्रवीण सूद (Praveen Sood) ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है।

Praveen Sood CBI Director: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी प्रवीण सूद ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार, जानें कैसे होता है चयन?
X
By Ragib Asim

CBI Director Praveen Sood: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक IPS प्रवीण सूद (Praveen Sood) ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। आईपीएस प्रवीण सूद अभी कर्नाटक के डीजीपी (Karnataka DGP) थे। सीबीआई (CBI) के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रवीण सूद ने पदभार संभाला है।

प्रवीण सूद के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में तीन सदस्य चयन समिति ने मुहर लगाई थी। इसको लेकर 13 मई को शाम को बैठक की गई थी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ (Chief Justice D.Y. Chandrachud) और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) शामिल हुए थे।

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक को लेकर हुई बैठक में इस पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को चुना गया था, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रवीण सूद के नाम के आगे अपने विरोध दर्ज कराया था, क्योंकि प्रवीण सूद उन अधिकारियों के पैनल में शामिल नहीं थे, जिन्हें पहले सीबीआई निदेशक के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। प्रवीण सूद के नाम को अंतिम समय में लिस्ट में शामिल किया गया था।

कौन हैं प्रवीण सूद

प्रवीण सूद, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और जनवरी 2020 उन्हें कर्नाटक का डीजीपी बनाया गया था। प्रवीण सूद ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। उन्हें मई 2024 में रिटायर होना था, लेकिन सीबीआई निदेशक के पद पर वो दो साल के तय कार्यकाल तक रहेंगे और अब मई 2025 में रिटायर होंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story