Begin typing your search above and press return to search.

कर्मचारी ने 25 लाख उड़ाए, DEO ने किया निलंबित...FIR दर्ज करने के भी निर्देश

कर्मचारी ने 25 लाख उड़ाए, DEO ने किया निलंबित...FIR दर्ज करने के भी निर्देश
X
By NPG News

रायगढ़। जिले के सभी विकास खण्डों के अभिलेखों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन हेतु विभागीय जांच टीम गठित कर करवाई गई । जांच उपरांत विकास खण्ड पुसौर कार्यालय व्दारा प्रस्तुत अभिलेखों यथा- मुख्य रोकड़ पंजी (मेन कैशबुक), मध्यान्ह भोजन कैशबुक, बैंक स्टेटमेंट का मिलान किए जाने पर लगभग 25.00 लाख रूपये की राशि जो बैंक से आहरित की गई है किंतु उनका कैशबुक में उल्लेख होना नहीं पाया गया और न ही उक्त राशि का बिल व्हाउचर उपलब्ध होना पाया गया । उक्त प्रकरण पर संलिप्त मनोज कुमार संजय स.ग्रे.03 के विरूद्व लगभग 25.00 लाख रूपये स्वयं के नाम से आहरित कर स्वयं के उपयोग में किया जाना पाया गया । मनोज कुमार संजय स.ग्रे. 03 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

विजय कुमार तिर्की तत्कालीन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर वर्तमान में प्राचार्य शास.हाई स्कूल बुनगा एवं दिनेश कुमार पटेल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर को प्रकरण पर दोषी व्यक्ति की जवाबदेही तैयार कर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करते हुए शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने हेतु लिखा गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार मनोज कुमार संजय के विरूद्व संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Next Story