Begin typing your search above and press return to search.
कका आउ कांग्रेस के वादा... खैरागढ़ में छत से पोस्टर दिखाकर किशोरी ने पूछा- 17 अप्रैल के खैरागढ़ जिला बनही न कका, पढ़ें कका ने क्या कहा...
खैरागढ़ में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, 12 अप्रैल को होगा मतदान
रायपुर, 10 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ उपचुनाव में जीत के बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने का ऐलान किया है। बाकायदा सीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था- "Save the Date, 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनेगा।" शनिवार को सीएम ने खैरागढ़ क्षेत्र में रोड शो किया, तभी सीएम को एक बालिका हाथ में तख्ती लिए हुए पूछ रही थी कि 17 अप्रैल के खैरागढ़ जिला बनही न कका...सीएम ने बालिका की तस्वीर ट्वीट कर जवाब दिया है- "हव नोनी चिंता झन कर...कका आउ कांग्रेस के वादा नई टूटय।"
बता दें कि रविवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को परिणाम आएगा।
Next Story