Begin typing your search above and press return to search.

कहानी छत्तीसगढ़ के खूनी जिम मालिक की, न्यूज़ एंकर गर्लफ्रेंड की हत्या फिर शव को दफनाया, खुलासा जब हुआ तो पुलिस भी रह गई हैरान...

कहानी छत्तीसगढ़ के खूनी जिम मालिक की, न्यूज़ एंकर गर्लफ्रेंड की हत्या फिर शव को दफनाया, खुलासा जब हुआ तो पुलिस भी रह गई हैरान...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने हत्या की एक ऐसी गुत्थी को सुलझाई थी, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। 5 साल पहले एक न्यूज़ एंकर के लापता होने के राज से जब पर्दा उठा तो पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी भी दंग रह गए... एंकर सलमा सुल्तान की गुमशुदगी और हत्या से पूरे प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था और तमाम छोटे बड़े अखबारों व न्यूज़ चैनलों में सुर्खियों का केंद्र बन गया था। क्योंकि इस मामले में एंकर की हत्या के पांच साल बाद आरोपी जिम मालिक को पुलिस ने पकड़ा था। जिम संचालक से न्यूज़ एंकर का हत्यारा बनने की ये पूरी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसमें प्यार, धोखा और सस्पेंस है।

जिम संचालक ने पहले तो न्यूज़ एंकर से दोस्ती की और फिर उसके बाद उससे प्यार का इज़हार कर दिया। दोनों का एक दूसरे से मिलना जुलना चलता रहा। एक दिन न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना को पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड की और भी कई लड़कियों से बाते होती रहती है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि जिम संचालक ने प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना के बाद उसके शव को आरोपी ने दफना दिया था। हत्या के पांच साल बाद इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से न्यूज़ एंकर के कंकाल को निकालकर DNA जांच करवाई। डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें कंकाल सलमा सुल्ताना के होने की पुष्टि हो गई है।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरसअल, कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र की रहने वाली एंकर सलमा सुल्तान रहस्यमयी ढंग से 2018 में लापता हुई थी। लापता होने के दो महीने बाद सलमा के परिजनों ने कुसमुंडा पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच और काफी तलाशी के बाद भी एंकर का पता नहीं चल पाया था। परिजनों ने भी हर संभव प्रयास किया। ऐसे ही पूरे पांच साल गुजर गए, लेकिन सलमा का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच सलमा के फ्रेंड व जिम संचालक मधुर साहू निवासी बिलासपुर के साथ सलमा के प्रेम संबंध की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस को पता चला कि मधुर बिलासपुर से आकर कोरबा में जिम खोलकर उसका संचालन करता है। साथ ही उसकी जान पहचान सलमा से थी। एस जानकारी के बाद पुलिस ने मधुर की नौकरी को पूछताछ के लिए बुलाया। नौकरानी ने इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया और पुलिस को बताया कि सलमा की हत्या 2018 में की गई थी। हत्याकांड में सलमा का दोस्त जिम संचालक सहित कुछ अन्य युवक भी शामिल है। पुलिस को नौकरानी से मिली जानकारी के बाद संदेहियों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में संदेहियों ने सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित भवानी मंदिर के पास दफनाने की बात कबूल की। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी जिम संचालक फरार हो गया था। जून माह में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिस जगह पर सलमा को दफनाया गया अब उस जगह पर फोरलेन सड़क बन गई है। पुलिस ने शव निकालने के लिए कोर्ट से परमीशन लिया और फिर खुदाई कर कंकाल को निकालकर DNA के लिए भेजा गया।

सलमा को मधुर की बेवफाई का चल गया था पता

सलमा को मधुर साहू के कैरेक्टर का पता चल गया था। सलमा जान चुकी थी कि मधुर का कई लड़कियों से संबंध है और उसकी एक और गर्लफेंड भी है जिसके साथ उसका मिलना जुलना भी है। इस बात से नाराज सलमा का आरोपी से विवाद भी होता रहता था। सलमा लगातार आरोपी से शादी का दबाव बना रही थी, लकिन मधुर उसे टाल मटोल कर उसे गुमराह करता रहता था।

200 से ज्यादा लड़कियों से संबंध

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2018 में सलमा के साथ लिव इन में शारदा विहार में रहता था। पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ था कि 200 से ज्यादा लड़कियों से मधुर के संबंध थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सभी के साथ दोस्ती करता और फिर छोड़ देता था, लेकिन सलमा उसका पीछा ही नहीं छोड़ रही थी। 2018 में सलमा लगातार शादी का दबाव बना रही थी। घटना वाले दिन सलमा जिस घर पर रह थी। उस मकान में मधुर साहू की दूसरी प्रेमीका भी मौजूद थी। इस दौरान मधुर और सलमा का विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मधुर ने चुन्नी से गला घोंटकर सलमा की हत्या कर दी।

पुलिस से बचने के लिए भाग गया था दिल्ली

आरोपी की नौकरानी को पुलिस ने जब इस मामले की पूछताछ के लिए मई में हिरासत में लिया तो आरोपी पकड़े जाने के डर से कोरबा से भागकर दिल्ली चला गया था। यहां पर आरोपी होटलों में छुपा हुआ था। आरोपी को पता था कि नौकरानी की वजह से उसका मोबाइल भी ट्रेस हो सकता है, जिसके कारण वो अपने सारे नंबर को बंद रखा हुआ था। अगर उसे किसी से बात करनी होती थी तो वो किसी दूसरे का मोबाइल उपयोग करता था।

पैसों के लिए कोरबा में संपर्क

आरोपी को सिम और कुछ रूपयों की जरूरत थी और इसके लिए वो कोरबा आना चाहता था। उसने अपने एक परिचित से संपर्क किया और 14 अगस्त 2023 की सुबह कोरबा पहुंचा था। इसकी सूचना जैसे ही आईपीएस रोबिंसन गुड़िया को हुई तो उन्होंने पुलिस टीम के साथ आरोपी को धर दबोचा। सलमा की DNA रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें एंकर के कंकाल होने की पुष्टि हो गई है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story