Begin typing your search above and press return to search.
Kabirdham News-पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगा ली फांसी, घटना से इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Crime News
कबीरधाम। जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची है और जांच जारी है। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है।
जानकारी के मुताबिक, थाना कुकदुर के ग्राम अमलीटोला बदना में राम सिंग मरावी पत्नी सरोज बाई मरावी के साथ रहता था। घटना के समय दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि राम सिंग ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।
शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया और इसके पीछे का कारण क्या था। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
Next Story