JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज: 1.5GB डेली डेटा के साथ पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ये मुफ्त सुविधाएं... जानिए
नईदिल्ली 24 जनवरी 2022. रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से सस्ती कीमत में ग्राहकों को कई सारे प्लान मुहैया कराए जाते हैं। लेकिन अगर आपकी डेली डेटा खपत 1.5 जीबी तक है, तो हम आपके लिए 500 रुपये से कम कीमत में आने वाले कई शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आये हैं। यह जियो रिचार्ज प्लान ना सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-
जियो का 479 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर को डेली 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस तरह इस प्लान में कुल 84 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. यह प्लान जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
जियो का 239 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा के साथ कुल 42 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, डेली 100 SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में भी जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
जियो का 199 रुपये वाला प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा के साथ कुल 34.5 जीबी डेटा के साथ आता है. यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा के साथ आता है.
जियो का 119 रुपये वाला प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 21 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही, इस पैक में कुल 300 SMS की सुविधा दी जा रही है.