
उदयपुर 8 मई 2022। उदयपुर पुलिस ने अहमदाबाद से उदयपुर सहित अन्य स्थानों पर सप्लाई होने वाली चांदी की सिल्लियों सहित चांदी के आभूषण बरामद किए है। बताया जा रहा है कि बस केबिन व डिक्की में 105 पार्सलों में करीब रखे गये करीब 04 क्विंटल 50 किलोग्राम चांदी की सिल्लीयां व करीब 07 क्विंटल 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण मिले। उदयपुर पुलिस ने इस मामले में बस चालक से पूछताछ की है।
पुलिस ने अहमदाबाद से उदयपुर आ रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस को रूकवाकर उसमें रखे पार्सल की जानकारी बस चालक से ली, तो वह संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस बस चालक औब बस को थाने ले आई और उसमें रखे पार्सल की गिनती की तो उसमें 105 पार्सल मिले।
इनमें चांदी की सिल्लियांं मिली, जिनका वजन 4 क्विंटल यानी 50 किलो निकला। इसके अलावा चांदी के आभूषण थे, जिनका वजन 7 क्विंटल यानी 72 किलो था। पुलिस अब अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने जब इतनी मात्रा में चांदी की सिल्लियां और आभूषण देखे, तो उनके भी एक बार होश उड़ गए। चांदी की सिल्लियां और आभूषणों की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है।