Jashpur News-गर्लफ्रेंड की हत्याः परिवार के साथ मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, शव को जंगल में छुपाया
जशपुर। चार माह पहले हुई नाबालिग लड़की की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर की थी। मृतिका शादी का दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफतार किया है।
जानकारी के मुताबिक, 6 मार्च 2023 को सोनहर राम उम्र 70 साल ने चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 17 वर्षीय लड़की 19 फरवरी 2023 को गांव के एक व्यक्ति के घर में डीजे बाजा सुनने गई थी। रात में वहीं पर रूकी थी, दूसरे दिन वह बिना किसी को बताये कहीं चली गई। आस-पड़ोस रिश्तेदारों में पता-तलाश किया। कोई पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चैकी सोनक्यारी में गुम इंसान एवं धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
8 जून को थाना सन्ना को सूचना मिली कि ग्राम गेड़ाई के पईला टोंगरी जंगल के पास मानव हड्डी के अवषेष पड़े है। साथ ही वहां अधजला चप्पल, कपड़े इत्यादि पड़ा है। इस सूचना पर थाना सन्ना स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण करने पर मानव खोपड़ी, हाथ, पैर एवं लड़की के कपड़े, चूड़ी तथा गले में पहने धातू पाये गए। पहचान कार्रवाई के दौरान मृतिका की माता द्वारा कपड़े एवं धातू को उसकी पुत्री का होना बताया। मृतिका के हड्डियों का पीएम कराने पर उसकी पहचान गुम बालिका के रूप में की गई। जांच के दौरान मृतिका का प्रेम संबंध गाँव के नाबालिग लड़के के साथ होने की जानकारी मिली।
संदेही 16 वर्षीय बालक को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 19 फरवरी को उसके घर में खान-पान का कार्यक्रम चल रहा था और डीजे बज रहा था। शाम करीब 6 बजे 17 वर्षीय नाबालिग लड़की उसके पास आई और शादी करने का दबाव बनाने लगी। इस बात से आरोपी प्रेमी का भाई शेरा राम सहमत नहीं था। तभी शेरा राम उसे बोला कि ”इस लड़की को रास्ते से हटाते है।
प्लानिंग के तहत घर में नाच रहे सुरेन्द्र राम, विनोद भगत, पावर्ती भगत एवं 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ मिलकर दूसरे दिन 20 फरवरी की सुबह नाबालिग लड़की को स्कूल भवन के पीछे ले गये और शादी नहीं करने के लिए समझाने लगे। नहीं मानने पर हाथ-पैर को पकड़कर हाथ, मुक्के से मारपीट करते हुए प्लास्टिक रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को साल पेड़ के डागाल से छुपाकर फरार हो गए थे।
आरोपियों के मेमोरंडम कथन से टंगिया, लकड़ी-डंडा, रस्सी इत्यादि को जब्त किया। सभी आरोपियों को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।