Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: हाथी का आतंक: एक ही परिवार के 3 सहित 4 लोगों को रौंद दिया, 25 दिन में 9 की मौत

Jashpur News: आधी रात को गांव में घुसे हाथी ने कच्चे मकान को निशाना बनाया। जान बचाने भाग रहे एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंद दिया। उन्‍हें बचाने आए पड़ोसी को भी मार डाला।

Jashpur News: हाथी का आतंक: एक ही परिवार के 3 सहित 4 लोगों को रौंद दिया, 25 दिन में 9 की मौत
X
By Sanjeet Kumar

Jashpur News: जशपुरनगर। दल से भटका दंतैल लवर हाथी आदिवासियों के लिए काल बन गया है। शुक्रवार देर रात दंतैल ने कच्चे मकान को निशाना बनाया। कच्चे मकान को दांत से गिराने के दौरान जान बचाने के लिए भाग रहे परिवार के तीन लोगो को कुचल दिया। चीख पुकार सुनकर मौक़े पर मदद के लिए पहुंचे पड़ोसी को भी कुचल कर मार डाला।

यह हृदय विदारक घटना जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत के वार्ड 9 की है। शुक्रवार की रात तकरीबन 9 बजे दंतैल हाथी पहुंचा था। हाथी ने रामकेश्वर सोनी के कच्चे मकान को निशाना बनाया। रामकेशवर सोनी परिवार सहित सो रहे थे। दंतैल ने जैसे ही घर के दीवार को गिराया,उनकी नींद खुली तो सामने में हाथी खड़ा हुआ था।

हाथी को देख कर जान बचाने के लिए रामकेश्वर परिवार सहित बाहर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान हाथी ने रामकेशवर सोनी 35 वर्ष,उसकी बेटी रविता सोनी 9 वर्ष और छोटे भाई अजय सोनी 25 वर्ष को कुचल कर मार दिया। चीख पुकार सुन कर सहायता के लिए पहुँचे पड़ोसी अश्वनी कुजूर जब मदद के वहां पहुंचे तब हाथी ने सूंड से उसे खींच लिया और पैरो से कुचल दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

25 दिन में हाथी ने 9 को मारा

बीते 25 दिनों में हाथी के हमले 9 लोगो की मौत हो गई है। बगीचा से पहले जिले के तपकरा रेंज के रांपाडांड में हाथी ने दो सगे भाइयो को कुचल कर मारा दिया था। दो दिन पहले कोरबा जिले का कोल माइंस एरिया में मार्निग वाक के लिए निकली महिला को हाथी ने कुचल दिया था। इलाज के दौरान महिलाकि मौत हो गई।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story