Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News-चार लोगों की ख़ुदकुशी मामला: कलेक्टर पहुंचे पीड़ित परिजनों से मिलने, हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा

Jashpur News-चार लोगों की ख़ुदकुशी मामला: कलेक्टर पहुंचे पीड़ित परिजनों से मिलने, हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा
X
By NPG News

जशपुर। पहाड़ी कोरवा परिवार के चार लोगों की आत्महत्या की खबर सुनकर जिला कलेक्टर डाॅ रवि मित्तल पीड़ित परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर कलेक्टर ने दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

दरअसल, जशपुर जिला के बगीचा विकास खंड ग्राम पंचायत सामरबार झुंमराडुमर पारा निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के 35 वर्ष राजूराम पत्नी 22 वर्ष भिनसारी बाई, 3 वर्ष देवन्ती, 1 वर्ष बालक देवन्त ने बीती रात को आत्महत्या कर ली। जिला प्रशासन को खबर मिलते ही कलेक्टर डॉ रवि मित्तल गांव घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किए और परिजनों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया पुलिस और फारेनसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

एसडीएम बगीचा आरपी चौहान ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बच्चे कुपोषित नहीं है उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को रेडी टू ईट नियमित मिलता था। मृतक राजूराम के मकान पक्का है। और बिजली की भी सुविधा दी गई है। जिला प्रशासन ने परिवार के लिए अन्तोदय राशनकार्ड बनाकर दिया है। साथ ही मनरेगा के तहत जाब कार्ड बना है। कार्य करने के एवज में मजदूरी भुगतान किया गया। 19 मार्च 23 को उचित मूल्य दुकान से 35 किलो चावल 2 किलों नमक, 2 किलो चना 1 किलों शक्कर भी दिया गया है। परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिला है। मकान बनकर तैयार है।

Next Story