Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: अंधविश्वास में बैगा की हत्या: घर में सभी बार-बार हो रहे थे बीमार, पति-पत्नी और बेटे ने बैगा को उतारा मौत के घाट

Jashpur News: अंधविश्वास में बैगा की हत्या: घर में सभी बार-बार हो रहे थे बीमार, पति-पत्नी और बेटे ने बैगा को उतारा मौत के घाट
X
By sandeep kadukar
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

जशपुर। अंधविश्वास में एक परिवार ने मिलकर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने बैगा को कुल्हाड़ी से तब तक मारा जब तक के बैगा की जान उसके शरीर से न चले गई। पुलिस ने मामले में पति-पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, ये मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड जखाटोली की है। 16 नवम्बर को बुजुर्ग बैगा वृन्दाराम नागवंशी 64 वर्षीय का शव सीसी रोड में पड़ा मिला था। पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक वृन्दाराम गांव में बैगा का काम करता था। उसका पूर्व में गांव के ही एक परिवार से विवाद भी था। पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में बताया कि हर्राडांड निवासी मनोज और पुत्र किरनजीत कुमार हमेशा बीमार पड़ते थे। बैगा वृन्दाराम रास्ते मे जब भी मिलता उन लोगों को धमकी देता था कि वो उन पर जादू-टोना कर देगा।

इस बात से आरोपी मनोज कुमार और उसका परिवार डरा हुआ था। बार-बार बीमार पड़ने पर उसे शक था कि वृन्दाराम ही जादू टोना कर उन्हें बीमार कर रहा है। इसी अंधविश्वास में बदला लेने की नियत से बैगा को मारने का मौक़ा तलाशने लगा। 15 नवंबर को वृन्दाराम उर्फ बैगा को रात में 9 बजे आरोपियों ने मिलने बुलाया, जिसके बाद मौका देखकर मनोज कुमार अपने पास रखे डंडा से बैगा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी फुलमेत के साथ घर आ गए और घटना की जानकारी अपने पुत्र किरनजीत को दिया। किरनजीत घर से टांगी लेकर गया और वृन्दाराम को जिंदा देखकर टांगी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लकड़ी का डंडा, टांगी व मोबाईल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार उम्र 58 साल, किरनजीत उम्र 20 साल, फुलमेत बाई उम्र 55 साल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


Next Story