Jashpur brother-in-law's murder: दीदी की पिटाई होता देख भाई हुआ आगबबूला, कुल्हाड़ी से काटकर जीजा की ले ली जान...

Crime News
Jashpur brother-in-law's murder जशपुर। दीदी को मार रहे जीजा की कुल्हाड़ी मारकर साले ने हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 16 वर्षीय बालक को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। घटना थाना सन्ना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सन्ना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला का 1 जनवरी को अपने पति के साथ विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपी पति उसे हाथ मुक्के से मारने लगा। पीड़िता अपने आप को बचाने के लिए पास में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां चली गई। यहां पर आरोपी पति भी आ गया और घर से पत्नी को निकालकर फिर से मारपीट करने लगा।
घटना के दौरान पीड़ित महिला का छोटा भाई भी मौजूद था। बहन को मार खाता देख वो अपने जीजा को ऐसा करने से रोकने लगा। जीजा ने जब बात नहीं मानी और पत्नी को पिटता रहा तो नाबालिग लड़के ने पास रखे कुल्हाड़ी से अपने जीजा की कनपटी और गले में हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित महिला की षिकायत पर आरोपी बालक को हिरासत में लेकर बाल संप्रेशण ग्रह भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
