Begin typing your search above and press return to search.

Janshatabdi Express: ऐसे नए कोच के साथ दौड़ेगी छत्‍तीसगढ़ की यह महत्‍वपूर्ण ट्रेन, सफर होगा आरामदायक

Janshatabdi Express: रेल अफसरों के अनुसार रेलवे की तरफ से यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से गाड़ियों में लगे पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस अब नए कोच के साथ चलेगी।
X

Janshatabdi Express: रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस अब नए कोच के साथ चलेगी। 

By Sanjeet Kumar

Janshatabdi Express: बिलासपुर। रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस अब नए कोच के साथ चलेगी। रेल अफसरों के अनुसार रेलवे की तरफ से यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से गाड़ियों में लगे पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस अब नए कोच के साथ चलेगी।

एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक, सुविधायुक्त होता है। रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित है। वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 किलोमीटर की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाईन की गई है। इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। आईसीएफ़ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है। इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है। एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है। वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है।

रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस अब नए कोच के साथ चलेगी।

उपयुक्त सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आज से गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया – रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस को नई एलएचबी कोच के साथ चलाई जा रही है साथ ही कल दिनांक 24 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ – गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस भी नई एलएचबी कोच के साथ चलेगी। इससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल रही है साथ ही 08 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story