Janjgir News: CG: चोरों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 24 लाख के जेवर, चार लाख कैश बरामद, कई जिलों में किए वारदात
Janjgir News: जांजगीर। जांजगीर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो पहले सूने मकान की रेकी करते उसके बाद उस घर का ताला तोड़कर अंदर रखे माल से हाथ साफ कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इस गिरोह के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी के गहने, नगदी और पिस्टल जब्त किया है।
दरअसल, दिसंबर 2022 से जांजगीर के इलाके में लगातार चोरी की घटनायें हो रही थी। घटना की शिकायत के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने एक विशेष टीम का गठन किया और मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही साईबर सेल की तकनीकी टीम को भी लगाया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि पिसौद शराब भठ्ठी के पास कुछ व्यक्ति बैग में संदिग्ध सामान रखे है और शराब के नशे में चोरी करने की बात कह रहे है। इस सूचना पर थाना जांजगीर एवं विशेष टीम ने घेराबंदी कर संदेहियों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की गई।
विनोद, वासुदेव, सुनील मरावी, भूपेन्द्र सिंह राठौर, संतोष, वेदप्रकाश, वासुदेव एवं गंझु सिंह ने बैग में कांस के थाली एवं बर्तन रखे थे। पूछताछ करने पर संदेहियों द्वारा सुने मकान से चोरी करना बताया और जिला जांजगीर, बिलासपुर, सक्ती के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोटर सायकिल में घुम-घुमकर सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, नकदी जब्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि चोरी किये सोने चांदी के जेवरात को प्रगति नगर दर्री के वास्तव प्रसाद सोनी एवं काशीनगर बुधवारी सीएसईबी जिला कोरबा के हरीष सोनी के पास बिक्री किये थे, जिसे पुलिस ने बरामद क् लिया है।
आरोपियों के नाम
01. विनोद कुमार वासुदेव उम्र 30 वर्ष निवासी गाड़ापाली थाना उरगा जिला कोरबा स्थाई पता ग्राम डमरू जिला बलौदा-बाजार
02 वेद प्रकाश वासुदेव उर्फ गोलु उम्र 22 वर्ष निवासी गाड़ापाली थाना उरगा जिला कोरबा
03 संतोष कुमार उर्फ लुटन उम्र 45 वर्ष निवासी कोसाबाड़ी वार्ड नंबर 33 चौकी रामपुर जिला कोरबा
04 गंझु सिंह उम्र 27 वर्ष हाल मुकाम कोसाबाड़ी संतोष के मकान स्थाई पता नकना थाना अंबिकापुर जिला अंबिकापुर
05 भूपेन्द्र सिंह राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी रामपुर आईटीआई के पास चौकी रामपुर जिला कोरबा
06 सुनील कुमार मरावी उम्र 36 वर्ष निवासी शंकर नगर चौकी रामपुर जिला कोरबा
07 हरीश कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी बुधवारी सीएसईबी जिला कोरबा
08 वास्तव प्रसाद सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी राजीव नगर थाना दर्री जिला कोरबा
जप्त मशरूका का विवरण
01. सोना आभूषण 185 ग्राम कीमती 1026750 रूपये।
02. चांदी आभूषण 05 किलो 936 ग्राम कीमती 380000 रूपये।
03. मोटर सायकल 03 नग जिसमे 01 सीबीजेड, 02 होण्डा साईन कीमती 450000 रूपये।
04. कांस का बर्तन थाली 06 नग, लोटा 04 नग कीमती 20 हजार रूपये।
05. नकदी रकम 413430 लाख रूपये।
06. मोबाईल फोन 06 नग कीमती 140000 रूपये।
07. ताला तोड़ने में प्रयुक्त पेचकस एवं लकड़ी का मुठ लगा सुम्मा।