Janjgir Champa न्यूज़। होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिले में FST एव SST टीम गठित की गई है। साथ ही अवैध सामानों की तस्करी रोकने के लिए संदिग्धों पर नजर भी रखी जा रही है।
इसी क्रम में 23 अक्टूबर को सायबर टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि भरत लाल गुप्ता निवासी बलौदा द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखें भंडारण कर रखा है। शिकायत पर रेड कार्रवाई करते हुए कब्जे से 42 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा किमती 6,50,000 को मुताबिक गवाहों के समक्ष जब्त किया। थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 368 /2023 धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत् कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार SST टीम द्वारा नेशनल हाईवे रोड सारागांव में संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान माजदा वाहन क्रमांक CG-10 -AV-4831 को रुकवाकर चेक किया गया। 294 कार्टुन फटाखा कीमत 9,32,617 रूपए जब्त किया गया। आरोपी साहिल खान उम्र 23 साल निवासी धमनी थाना सरगांव जिला मुंगेली के विरूद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 135/2023 धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी लोचन साहू उप अभियंता जल संसाधन बिर्रा, निरी. संजीव बैरागी थाना प्रभारी सारागांव, उपनिरी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल, सउनि प्रतिभा राठौर थाना बलौदा का योगदान रहा।