Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Champa News: देह व्यापार का खुलासा, पुलिस पहुंची तो आपत्तिजनक हालत में एक महिला के साथ दो युवक मिले...

Janjgir Champa News: देह व्यापार का खुलासा, पुलिस पहुंची तो आपत्तिजनक हालत में एक महिला के साथ दो युवक मिले...
X
By Sandeep Kumar

जांजगीर चांपा न्यूज। छत्तीसगढ़ के चांपा में सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला व दो ग्राहक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। मौके से देह व्यापार चलाने वाली महिला भी पकड़ा गया है। मौके से मोबाइल, नगदी जब्त किया गया है।

दरसअल, साइबर सेल व थाना चाम्पा पुलिस को 11 दिसम्बर को मुखबीर सूचना मिली कि जगदल्ला चाम्पा में एक महिला द्वारा अपने घर में अवैध रूप से देह व्यापार का संचालन कर रही है। शिकायत पर एसडीओपी (पुलिस) जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में टीम गठीत कर रेड कार्रवाई की गई। आरोपीगणों को महिला के साथ आपत्तीजनक स्थिति में पाया गया। कब्जे से अनैतिक धंधे के पैसे, आपत्तिजनक वस्तुए, 2 नग मोबाइल बरामद की गई।

घटना स्थल से दो मोटर सायकल बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 588/2023 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक ब्यपार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी (1) निर्मल प्रसाद बरेठ निवासी दारंग थाना चाम्पा (2) राजेन्द्र खोबरागड़े निवासी उमरेल रोड़ दिगोरी, सक्करदारा नागपुर (महाराष्ट्र), संचालिका एवं एक महिला के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

कार्रवाई में SDOP प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में निरी. प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, सउनि तीजराम जांगड़े थाना चाम्पा, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रआर. बलबीर सिंह, महिला आर दिब्या सिंह सायबर सेल एवं महिला प्रआर श्यामा जयसवाल, आरक्षक गौरी शंकर राय, नितिन द्विवेदी थाना चाम्पा का सराहनीय योगदान रहा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story