जांजगीर-चांपा। विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए, अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 18 अक्टूबर को मुखबीर सूचना मिला की थाना अकलतरा क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर ग्राम कटघरी, पोड़ीदहला, बरगंवा में रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी विशेषण यादव उम्र 42 साल निवासी कटघरी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी सुशील कुमार कुर्रे उम्र 50 साल निवासी पोड़ीदहला के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब, एवम आरोपी भोला भारद्वाज उम्र 28 साल निवासी बरगंवा के कब्जे से 10 लीटर कुल जुमला 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 11200/रु बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अलग -अलग प्रकरण अपराध धारा 34(2) भादवि का पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरी. तुल सिंह पट्टवी, उप निरी. बाबूलाल केसरिया, ASi अरुण सिंह, बी पी खांडेकर, आर शशिकांत कश्यप, शेषनारायण साहू, महिला आर अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।