Janjgir-Champa News: 1 करोड़ 80 लाख के जेवरात पकड़ाए, कार में भरकर लेजा रहे थे सोने चांदी के आभूषण, चेकिंग के दौरान पकड़ाए
जांजगीर-चांपा। जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक करोड़ 80 लाख रुपए के जेवरात जब्त किए है। बरामद सोने का वजन 2.11 किलों और चांदी 75.415 किलों है। साथ ही दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों से जेवरात के संबंध में पूछताछ जारी है।
दरअसल, जिला पुलिस द्वारा आगामी चुनाव व्यवस्था को देखते हुए चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में चांपा क्षेत्र के कोरबा रोड हथनेवरा के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान चारपहिया वाहन सीजी 11 AH 9546 में शंकर लाल सोनी उम्र 44 साल निवासी पुराना कालेज रोड चांपा के पास रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर एक बैग में सोना 509 ग्राम और चांदी 32.643 किलो ग्राम जब्त की गई। वहीँ दूसरे चार चारपहिया वाहन सीजी 11 AL 5338 में सौरभ कुमार सराफ उम्र 38 साल निवासी स्टेशन रोड चांपा के कब्जे से सोना 1.812 किलो ग्राम, चांदी 43 किलो 572 ग्राम जब्त किया गया।
जब्त जेवरात के संबंध में दोनों से पूछताछ कर वैध दस्तावेज़ के बारे में पूछा गया। दोनों व्यक्तियों के दवारा किसी तरह का दस्तावेज़ और सन्तुष्ट जवाब नहीं मिलने पर धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई। प्रकरण की जानकारी GST विभाग को दे दी गई है। साथ ही नियमानुसार आगे कार्यवाही की जा रही है।