Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News-जेल में वसीम व मैडी गैंग भिड़े, अफसर बोले सिर्फ हुई हूटिंग

Bilaspur News-जेल में वसीम व मैडी गैंग भिड़े, अफसर बोले सिर्फ हुई हूटिंग
X

Crime News

By Sandeep Kumar

बिलासपुर। बिलासपुर के सेंट्रल जेल से बड़ी खबर है। यहां हत्या के आरोप में जेल में बंद वसीम व मैडी ग्रुप के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई। हालांकि जेल के अफसरों का कहना है कि सिर्फ हूटिंग व गाली गलौच हुई है। लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच गैंगवार चली आ रही है और दोनों पक्ष अभी 1 साल जेल में हैं।

मैडी व वसीम गैंग के बीच पिछले साल दुश्मनी तब से शुरू हुई थी जब मैडी ग्रुप के सदस्य नवीन महादेवा की हत्या हो गई थी और ग्रुप का एक नाबालिक गैंगवार मे गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने वसीम गैंग के एक दर्जन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। हालांकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा वसीम हत्याकांड के 15 माह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। पिछले दिनों मैडी ग्रुप ने वसीम के साथी भास्कर वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। जिस पर मैडी सहित उसके दर्जन भर साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तबसे दोनो गैंग जेल में है। हालांकि मैडी ग्रुप के मैडी, सिद्धार्थ शर्मा, व प्रिंस शर्मा को स्पेशल सेल ( अंडा सेल) में रखा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल मैडी ग्रुप के सिद्धार्थ शर्मा को दोपहर दो बजे सेल से निकाल कर किसी तकलीफ के चलते जेल हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तब हत्या के आरोप में जेल में बंद वसीम ग्रुप के राजा व उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। जिस पर वहां अफरा- तफरी मच गई। और जेल कर्मियों ने उन्हे छुड़ाया। जेल सूत्रों के अनुसार इसके बाद हमलावरों की जेल प्रहरियों ने जमकर खातिरदारी की।

हालांकि जेल के अफसरों का कहना है कि मारपीट जैसी कोई घटना नही हुई है। जब सिद्धार्थ शर्मा को जेल हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तब दूसरे ग्रुप के राजा व उसके 4-5 साथियों ने सिद्धार्थ को देखकर हूटिंग करते हुए गाली- गलौच की थी। मारपीट जैसी कोई घटना नही हुई है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story