Jagdalpur News: पत्नी की शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर व्यापारी ने बीपी की दवा खाकर की खुदकुशी, बेटे की रिपोर्ट पर पत्नी गिरफ्तार...
Jagdalpur News : जगदलपुर। पत्नी की शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर प्रतिष्ठित व्यापारी ने बीपी की दवा का ज्यादा मात्रा में सेवन कर अपनी जान दे दी। मरने से पहले व्यापारी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने तेलुगु भाषा में पत्नी पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद व्यापारी के बेटे की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया था। अब डेढ़ साल बाद फरार आरोपियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
बोधघाट थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी साईं मंदिर निवासी व्यापारी एल त्रिनाथ राव को 16 दिसंबर 2021 को सुबह बेहोशी की हालत में एमपीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के तीसरे दिन उनके बेटे एल सुधीर राव ने बोधघाट पुलिस को जानकारी दी कि पिता के कमरे से मिले उनके पर्स में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसे उसके पिता ने तेलुगु भाषा में लिखा है। उसके पिता ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में अपनी पत्नी एल पद्मा राव की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की बात लिखी थी।
बोधघाट पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान गवाहों के बयान में पुलिस को पता चला कि मृतक व्यापारी ने पूर्व में भी जान देने की कोशिश की थी । अभी भी उसने सुसाइड नोट में पत्नी के द्वारा दी जा रही शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने का कारण बताया है। साथ ही उसने सुसाइड नोट में पत्नी को कठोर सजा देने की भी कही थी। पुलिस ने जाफौ 102 के तहत सुसाइड नोट की जब्ती बना जांच के लिए भेजा। जिसमें पुष्टि होने पर व्यापारी के बेटे एल सुधीर राव की रिपोर्ट पर आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध व्यापारी की पत्नी एल पद्मा राव के खिलाफ बोधघाट थाने में दर्ज किया गया। अपने खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद लगातार आरोपियों एल पद्मा राव फरार चल रही थी। जिसे डेढ़ साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपिया को न्यायिक रिमांड में अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।