Begin typing your search above and press return to search.

IPS राजेश मिश्रा लौटे डेपुटेशन से, पुलिस मुख्यालय में दिए आमद, पोस्टिंग पर अटकलें

IPS राजेश मिश्रा लौटे डेपुटेशन से, पुलिस मुख्यालय में दिए आमद, पोस्टिंग पर अटकलें
X
By NPG News

रायपुर 16 दिसंबर 2021। आईपीएस राजेश मिश्रा पांच बरस का डेपुटेशन पूरा कर छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने आज पुलिस मुख्यालय में जॉइनिंग दी। राजेश 90 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं। 2016 में वे डेपुटेशन में बीएसएफ गए थे। बीएसएफ में विभिन्न पोस्टिंग के बाद वे मूल कैडर में आज लौट आए। मुख्यालय में आमद देने के बाद राजेश मिश्रा ने डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात की। राजेश अशोक जुनेजा से एक वर्ष जूनियर हैं। जनवरी में उनका डीजी प्रमोशन ड्यू हो जाएगा। स्पेशल डीजी आरके विज 31 दिसंबर को रिटायर करेंगे। उसके बाद डीजी का एक पद खाली हो जाएगा। यानी राजेश के लिए डीजी के पद की दिक्कत नहीं आएगी। सरकार के चाहने पर पूरा निर्भर करेगा। बहरहाल, राजेश मिश्रा ने जॉइन कर लिया है। अब उनकी पोस्टिंग की नोटशीट चलेगी। सरकार चाहे तो एकाध रोज में पोस्टिंग मिल जाएगी। वरना, ये भी हो सकता है 31 दिसंबर को आरके विज के रिटायरमेंट के दिन छोटी लिस्ट निकलेगी, उसमें राजेश मिश्रा को विभाग आबंटन हो जाये।

Next Story