आईपीएल बना सटोरियों का त्यौहार, पुलिस ने 11 दिनों में की 79 कार्यवाहियां, 83 सटोरियों पर गिरी गाज

बिलासपुर 11 अप्रैल 2022। आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों का त्यौहार शुरू हो गया है। पुलिस कार्यवाहियों के बावजूद सटोरिये बेधड़क सट्टे के कारोबार में जुटे हुए हैं। न्यायधानी पुलिस ने आईपीएल शुरू होने के 11 दिनों में ही 79 कार्यवाहियां की है। इनमें 49 कार्यवाहियां आईपीएल सट्टे पर हुई है तो वही 30 कार्यवाही सामान्य सट्टे पर हुई है। पुलिस का अभियान अभी भी जारी है और आईपीएल खत्म होने तक कार्यवाही का आंकड़ा शतक पार करने की संभावना है।
आईपीएल शुरू होते ही क्राइम ब्रांच व थानों की टीम आपस मे समन्वय बनाते हुए लगातार कार्यवाहिया कर रही है। सबसे अधिक कार्यवाहियां सरकण्डा थाना के द्वारा की गई है। उसके बाद सट्टे पर कार्यवाही के मामले मे सिविल लाईन दूसरे नम्बर पर है। सरकण्डा पुलिस ने 11 दिनों में सट्टे पर 20 तो वही सिविल लाईन पुलिस ने 18 कार्यवाहियां की है। हालांकि जिले भर में की गई कार्यवाहियां थानों के पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच के सँयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हो पाया है।
कुल 79 कार्यवाहियों में 93 सटोरियों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट का मामला बना कर उनसे 3 लाख 34 हजार रुपये की नगद रकम जब्त की गई है। इसके साथ ही सटोरियों से 22 नग मोबाईल,8 नग टीवी व एक लैपटॉप भी जब्ती बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसिया कार्यवाही के भय से बड़े सटोरियों ने जिला छोड़ दिया है। और वे जिले के बाहर बैठ कर यहां अपना सट्टा का कारोबार अपने गुर्गों के माध्यम से ऑपरेट कर रहे हैं। जिसकी वजह से फिलहाल सट्टे के बड़े खिलाड़ी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।