Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2026 : मुस्तफिजुर रहमान पर BCCI का बड़ा एक्शन, KKR को 9.20 करोड़ के खिलाड़ी को बाहर करने का दिया आदेश; जानें क्या है पूरा विवाद

IPL 2026 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कड़ा निर्देश देते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है।

IPL 2026 : मुस्तफिजुर रहमान पर BCCI का बड़ा एक्शन, KKR को 9.20 करोड़ के खिलाड़ी को बाहर करने का दिया आदेश; जानें क्या है पूरा विवाद
X

IPL 2026 : मुस्तफिजुर रहमान पर BCCI का बड़ा एक्शन, KKR को 9.20 करोड़ के खिलाड़ी को बाहर करने का दिया आदेश; जानें क्या है पूरा विवाद

By Uma Verma

Mustafizur Rahman Released from IPL 2026 : नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के सीजन से पहले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कड़ा निर्देश देते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है। हाल ही में हुए ऑक्शन में शाहरुख खान की टीम KKR ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था।

Mustafizur Rahman Released from IPL 2026 : BCCI का आदेश और सुरक्षा चिंताएं BCCI के सचिव देवाजित सैकिया ने आज शनिवार, 3 जनवरी को इस फैसले की आधिकारिक जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से कहा, मौजूदा भू-राजनीतिक स्थितियों और हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से हटाने का निर्देश दिया है। हालांकि, बोर्ड ने KKR को इस खिलाड़ी के स्थान पर अपनी पसंद का नया 'रिप्लेसमेंट प्लेयर' चुनने की पूरी आजादी दी है।

विवाद की जड़ : बांग्लादेश में अशांति और जनआक्रोश

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का मुख्य कारण बांग्लादेश में जारी हिंसा और हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों को बताया जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचारों के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भारत में खेलने का कड़ा विरोध हो रहा था।

KKR और शाहरुख खान पर निशाना : मुस्तफिजुर को टीम में शामिल करने के बाद से ही फैंस का गुस्सा शाहरुख खान और KKR मैनेजमेंट पर फूट रहा था। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट KKR ट्रेंड करने लगा और कई राजनीतिक हस्तियों ने भी इस खरीद पर आपत्ति जताई थी। लगातार बढ़ते इस दबाव को देखते हुए BCCI ने हस्तक्षेप करना जरूरी समझा।

क्या रद्द होगा टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा?

मुस्तफिजुर पर इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी द्विपक्षीय सीरीज पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल ही में घोषणा की थी कि टीम इंडिया अगस्त-सितंबर 2026 में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी।

आपको बता दें कि यह सीरीज पहले 2025 में होनी थी, लेकिन बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा के कारण इसे 2026 तक टाल दिया गया था। अब भारत में बांग्लादेश के खिलाफ उपजे गुस्से को देखते हुए इस दौरे के रद्द होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

KKR के लिए नई चुनौती

KKR के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि मुस्तफिजुर रहमान उनके मुख्य गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होने वाले थे। अब फ्रेंचाइजी को जल्द से जल्द एक ऐसे विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश करनी होगी जो 9.20 करोड़ की कीमत और मुस्तफिजुर के अनुभव की भरपाई कर सके।

Uma Verma

Uma Verma is a postgraduate media professional holding MA, PGDCA, and MSc IT degrees from PTRSU. She has gained newsroom experience with prominent media organizations including Dabang Duniya Press, Channel India, Jandhara, and Asian News. Currently she is working with NPG News as acontent writer.

Read MoreRead Less

Next Story