Begin typing your search above and press return to search.

Investors Connect Meet: छत्‍तीसगढ़ सरकार का नई दिल्‍ली में इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट: देश के प्रमुख उद्योगपतियों के बीच पहुंचे सीएम विष्‍णुदेव

Investors Connect Meet:

Investors Connect Meet: छत्‍तीसगढ़ सरकार का नई दिल्‍ली में इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट: देश के प्रमुख उद्योगपतियों के बीच पहुंचे सीएम विष्‍णुदेव
X
By Sanjeet Kumar

Investors Connect Meet: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हो रहे हैं, जहां देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे। इसमें देश के 10 प्रमुख उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। राज्‍य सरकार अपनी नई औद्योगिक नीति के साथ इस आयोजन में शामिल हो रही है। बता दें कि इसी वर्ष नवंबर में राज्‍य सरकार ने नई नीति जारी की है।

इस मीट में उद्योग विभाग के मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देश के 10 प्रमुख उद्योगपतियों शिरकत कर रहे है।

प्रमुख उद्योगपतियों ने दिखाया भरोसा

कार्यक्रम उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की योजनाओं पर चर्चा की और राज्य सरकार की नीतियों की प्रशंसा की। एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के प्रमुख ने कहा, “छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में दी गई रियायतें और तेज़ प्रक्रिया इसे निवेश के लिए उपयुक्त राज्य बनाती हैं।”

नई औद्योगिक नीति बनी आकर्षण का केंद्र

1 नवंबर से लागू हुई नई औद्योगिक नीति ने निवेशकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है। इसमें सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स इंसेंटिव्स, और भूमि आवंटन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह नीति राज्य को उद्योगों के लिए एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी।

रोजगार के नए अवसरों की उम्मीद

सरकार को विश्वास है कि इन निवेशकों के साथ समझौते से छत्तीसगढ़ में लाखों रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ को एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story