इंस्पेक्टर की पिटाई: रांग साइड से आ रही तीन सवारी स्कूटी को रोकना पड़ा टीआई को महंगा, युवक समेत युवतियों ने की जमकर पिटाई

नई दिल्ली 8 जून 2022। रांग साइड से आ रहे तीन सवारी स्कूटी सवार को रोकना टीआई को महंगा पड़ गया। स्कूटी में सवार एक युवक व दो युवक्तियो ने टीआई की जम कर पिटाई कर दी। साथ ही उनकी वर्दी फाड़ डाली। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है।
नईदिल्ली: रांग साइड से आ रही तीन सवारी स्कूटी को रोकना पड़ा टीआई को महंगा, युवक समेत युवतियों ने की जमकर पिटाई pic.twitter.com/PZ6TXvyj18
— NPG.News (@newpowergame) June 8, 2022
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के देवली मोड़ पर आज सुबह तकरीबन दस बजे ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गयी थी। ट्रैफिक जाम खुलवाने ट्रैफिक टीआई राजेन्द्र प्रसाद ट्रैफिक पुलिस को लेकर पहुँचे हुए थे। जहाँ उन्हें रांग साइड से आती हुई एक स्कूटी दिखाई दी। स्कूटी में एक युवक व दो युवक्तियाँ सवार थी। जिसे उन्होंने रोक कर सही दिशा में जाने को कहा साथ ही ट्रिपलिंग न करने की हिदायत दी। जिस पर स्कूटी सवार लड़के,लडकिया उनसे बदसलूकी करने लगी। टीआई राजेन्द्र प्रसाद ने जब स्कूटी की जब्ती के लिए क्रेन मंगवाई तो भड़के हुए लड़का व दो लड़कियों ने टीआई राजेंद्र प्रसाद की जम कर पिटाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना कर ट्विटर पर अपलोड कर दिया। पुलिस मामला ने दर्ज कर लिया है.