Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ पुलिस में नवाचार.. अंबिकापुर कोतवाली में दो टीआई पदस्थ किए गए.. एक टीआई का पद है स्वीकृत..रेंज आईजी बोले …

छत्तीसगढ़ पुलिस में नवाचार.. अंबिकापुर कोतवाली में दो टीआई पदस्थ किए गए.. एक टीआई का पद है स्वीकृत..रेंज आईजी बोले …
X
By NPG News

अंबिकापुर 27 दिसंबर 2021। सरगुजा कप्तान अमित कांबले ने कोतवाली में दो टीआई की व्यवस्था प्रभावी की है। कोतवाली में टीआई का स्वीकृत पद एक ही है और टीआई के होते हुए एक और टीआई की पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। हालाँकि आदेश में केवल पदस्थापना का ज़िक्र है लेकिन पुलिस की ओर से मीडिया को जानकारी देने वाले प्रभारी अधिकारी ने आदेश का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कप्तान के हवाले से बताया है "कोतवाली में अपराध ज्यादा है इसके मद्देनजर यह व्यवस्था बनाई गई है..एक विवेचना पर ध्यान देंगे एक कानून व्यवस्था एवं एडमिनिस्ट्रेशन पर" मौजुदा समय में राहुल तिवारी कोतवाल हैं, वहीं इस आदेश के बाद अब कोतवाली में टीआई विजय प्रताप सिंह की पदस्थापना की गई है।

विदित हो कि कोतवाली में टीआई के लिए स्वीकृत पद एक ही है।इस आदेश के संदर्भ में आईजी अजय यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा "टीआई की पदस्थापना एसपी का विशेषाधिकार है.. हालाँकि कोतवाली में टीआई का एक ही पद स्वीकृत है.. वहाँ दो टीआई की पदस्थापना क्यों हुई और किन विशिष्ट परिस्थितियों की वजह से यह फैसला लिया गया.. यह कप्तान से पूछेंगे..हालाँकि ऐसा कोई आदेश मैंने देखा नहीं है" छत्तीसगढ़ में राजधानी से ज़्यादा व्यस्ततम थाने शायद ही हों, कार्य की अधिकता सभी थानों में होती है। ऐसे में स्वीकृत पद के विरुध्द अतिरिक्त टीआई की पदस्थापना अनूठा नवाचार है जिसके पीछे उद्देश्य है कि एक टीआई अपराध निकाल करें जबकि वरिष्ठ टीआई क़ानून व्यवस्था और प्रशासन पर। सरगुजा पुलिस का यह नवाचार क्या छत्तीसगढ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अन्य जगहों पर लागू करेंगे…इंतज़ार करना होगा। जबकि ख़बर लिखी जा रही थी सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने दूरभाष पर बताया-"जिन टीआई विजय प्रताप सिंह को कोतवाली पदस्थापना दी गई है.. वे सायबर प्रभारी थे.. कोतवाली में सायबर से जूडे कई मामले हैं.. वे इन्हें देखेंगे"

Next Story