Begin typing your search above and press return to search.

CG के इस जिले में बना प्रदेश का पहला क्राइम ब्रांच, सायबर, मोबाइल डाटाबेस नारकोटिक्स समेत बने 4 विंग

CG के इस जिले में बना प्रदेश का पहला क्राइम ब्रांच, सायबर, मोबाइल डाटाबेस नारकोटिक्स समेत बने 4 विंग
X
By NPG News

रायपुर 8 मार्च 2022। रायपुर जिले में प्रदेश का पहला क्राइम ब्रांच का गठन हुआ है। एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में एसएसपी प्रशान्त अग्रवाल ने "एंटी क्राइम एवम सायबर यूनिट के गठन का गठन किया है। ज्ञातव्य है कि पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने क्राइम ब्रांच के भंग कर दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 4 मार्च को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर तीन प्रमुख रेंज रायपुर, बिलासपुर,दुर्ग में क्राइम ब्रांच का गठन का जिले में उपलब्ध बल में से ही करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद एसएसपी ने चार विंग में एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट एसएसपी के सीधे नियंत्रण व आईजी के पर्यवेक्षण मे कार्य करेगा। टीम में कुल 63 लोगो को शामिल किया गया हैं।

01. सायबर यूनिट - इस यूनिट में कुल 15 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य थानों को अपराधों में सी.डी.आर., लोकेशन, मोबाईल डाटाबेस संबंधी जानकारी देने के साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी प्रदाय करना तथा थानों में दर्ज अपराधों के निकाल में सहयोग करना रहेगा।

02. मोबाईल/डाटाबेस यूनिट - इस यूनिट में कुल 09 अधि./कर्म. कार्य करेंगे, जिनका कार्य तरीका वारदात के आधार पर संगठित/बाहरी गिरोह को चिन्हांकित कर आरोपियों को पकड़ना तथा आरोपियों की संपूर्ण विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपियों का डाटाबेस तैयार करना होगा।

03. नारकोटिक्स यूनिट - यह 06 सदस्यीय अधि./कर्म. की यूनिट है, जिनका मुख्य कार्य प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री, मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना रहेगा।

04. प्राॅपटी आॅफेंस एण्ड हीनियस आॅफेंस - इस यूनिट में 33 अधि./कर्म. कार्य करेंगे। जिनका मुख्य कार्य संपत्ति संबंधी अपराध चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती तथा शरीर संबंधी अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास व चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के साथ ही अन्य प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाना व आरोपियों को पकड़ना होगा।



Next Story