Begin typing your search above and press return to search.

नए साल का जश्न मनाने के जोश में यह न्यौता मत भूल जाना सरगुजा पुलिस का दिलचस्प कार्ड -नए साल की शाम हमारा मेहमान बनने की कोशिश मत करना

नए साल का जश्न मनाने के जोश में यह न्यौता मत भूल जाना सरगुजा पुलिस का दिलचस्प कार्ड -नए साल की शाम हमारा मेहमान बनने की कोशिश मत करना
X
By NPG News

अंबिकापुर,31 दिसंबर 2021। पुराना साल बीत रहा है और नया साल आ रहा है, पर इस नए साल की अगवानी में कहीं कुछ ऐसा ना हो कि लेने के देने पड़ जाएँ। हालाँकि सरगुजा पुलिस ने अलग से एक कार्ड जारी कर ताकीद कर दी है कि भैया हमारे मेहमान मत बन जाना…

सरगुजा पुलिस का यह कार्ड दिलचस्प है और मुस्कुराहट की वजह भी बनता है लेकिन इसमें मौजुद संदेश बड़ा संगीन है। सरगुजा पुलिस का यह कार्ड कुछ ये कहता है

इस नए साल की शाम हमारा मेहमान बनने की कोशिश मत करिए..निःशुल्क मेहमानी के लिए रश ड्राइविंग,शराबी ड्रायवर और अन्य पात्र जो नियम क़ानून तोड़ेंगे वे पात्र होंगे।पुलिस हिरासत में डीजे जैसी आवाज़ के साथ विशेष प्रस्तुति होगी.. इसके साथ साथ विशेष व्यंजन भी होंगे जो ज़ाहिर है वर्दीधारी मुकम्मल देंगे.. कार्ड में स्थान के रुप में जो जगह दी दी है वह है नज़दीकी पुलिस थाना

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विवेक शुक्ला ने बताया "नया साल है.. सभी को शुभकामनाएँ और बधाई.. नागरिक नागरिक कर्तव्य के पूरे ख़्याल के साथ जश्न मनाएँ..वे सुरक्षित रहें और परिवार के साथ रहें.. बाक़ी हम सेवा के लिए तत्पर हैं.. हमने कार्ड में बस यही बताया है"

Next Story