Begin typing your search above and press return to search.

PUBG की लत में युवक ने खुद के अपहरण की रची कहानी... अपना नग्न वीडियो भेज कर घर वालो से मांगी फिरौती, पहले भी बाइक बेच चुका

PUBG की लत में युवक ने खुद के अपहरण की रची कहानी... अपना नग्न वीडियो भेज कर घर वालो से मांगी फिरौती, पहले भी बाइक बेच चुका
X
By NPG News

बिलासपुर 14 दिसम्बर 2021। युवक को PUBG गेम खेलने की एसी लत लग गयी कि उसने गेम खेलने के लिये पैसो हेतु खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। पर पुलिस ने उसे लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के शंकर घाट सोनपुर कला निवासी 19 वर्षिय युवक वंश उर्फ वासु विश्वकर्मा बीते 10 दिसम्बर को सुबह 9 बजे अपने घर से निकला था पर उसके बाद वह अपने घर नही पहुँचा। घबराए घर वालो ने इसकी शिकायत अम्बिकापुर के कोतवाली थाने में की। इसके बाद घर वालो को 4 लाख रुपये फिरौती मांगने का फोन आया। युवक की हाथ पांव बंधे नग्न हालत में वीडियो भी घर वालो को मिली थी,जिसमे उसने किडनैपरों द्वारा किडनैप कर लेने और छूटने के लिये 4 लाख रुपये फिरौती देने की बात कही। घबराए परिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस से की। अम्बिकापुर की कोतवाली पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिलासपुर पहुँची। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टोपाज होटल से युवक को बरामद किया गया। बरामदगी के बाद एक नई कहानी सामने आई।

PUBG गेम की लत के कारण रची अपहरण की झूठी कहानी

युवक को PUBG गेम खेलने की लत हैं जिसके कारण युवक ने अपनी बजाज की बाइक भी बेच दी थी। युवक पबजी गेम में एक करोड़ जितने की लालच में घर से 15 हजार रुपये ले कर भागा था और खुद के हाथ पांव बंधे नग्न वीडियो बना कर घर वालो को भेज कर 4 लाख रुपये की फिरौती भेजी थी। पर काल लोकेशन के आधार पर सत्यम चौक के टोपाज होटल से बरामद कर लिया।

Next Story