स्वामी आत्मानंद स्कूलों में सीजी बोर्ड में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने लिया दाखिला, वहीं CBSE कोर्स में सिर्फ 1800
रायपुर 26 जुलाई 2022। शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत खोले गए स्वामी आत्मानंद विद्यालयो में सीजी बोर्ड में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है तो वही सीबीएसई कोर्स में केवल 1800 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ हैं। विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने ये जवाब दिया हैं।
लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों के बारे में व विद्यार्थियों के पुस्तक वितरण के बारे में पूछा था। जिसके जवाब में मंत्री शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने बताया कि प्रदेश में 247 स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं। जिसमें सत्र 22-23 में 107557 छात्रों ने एडमिशन लिया हैं। प्रवेशित विद्यार्थियों में से 105377 ने सीजी बोर्ड मे प्रवेश लिया है। मंत्री ने आगे बताया हैं कि मात्र 1800 विद्यार्थियों ने सीबीएसई कोर्स में प्रवेश लिया हैं। मंत्री ने आगे बताया कि सत्र शुरू होने के साथ ही स्टेट बोर्ड के लिए छापी गई पुस्तकों में से 548397 पुस्तकें छात्रों के लिए वितरित कर दी गई हैं। इसके अलावा सीबीएसई के छात्रों को 12700 पुस्तकें बाजार से क्रय कर के बांटी गई हैं।