Begin typing your search above and press return to search.

सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिलाओं से बतमीजी, हुआ जमकर बवाल

सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिलाओं से बतमीजी, हुआ जमकर बवाल
X
By NPG News

बिलासपुर/ 28 फरवरी,2022- सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिलाओं से बदमीजी को लेकर दो पक्षो के बीच जम कर बवाल हुआ। बवाल के बाद दोनो पक्षो को जीआरपी थाने लाया गया जहां भी घण्टो तक गहमा गहमी रही। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस कल दिल्ली से रवाना हुई। ट्रेन में बिलासपुर के मोहम्मद शौकत व उनकी पत्नी व साली भी यात्रा कर रही थी। उनका रिजर्वेशन स्लीपर बोगी एस -6 में था। बोगी में ही दुर्ग के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र यात्रा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार तीन बोगियों में 110 इंजीनियरिंग के छात्र थे जो कि किसी टूर से वापस आ रहे थे।

रात को जब ट्रेन झांसी पहुँची तो वहाँ से क़ई छात्रो ने अपने साथ लायी शराब की बोतलों को खोल कर शराब पीना शुरू कर दिया। मोम्मद शौकत के अनुसार छात्रो के साथ कुछ छात्राओं ने भी शराब पी। शराब पीने के बाद क़ई छात्र बोगी में ही स्मोकिंग करना शुरू कर दिये। जिससे की आस पास धुआं फैलने लग गया। धुंए के चलते शौकत के परिवार ने स्मोकिंग करने पर आपत्ति जताते हुए स्मोकिंग से मना किया।

टोका टाकी करने से नाराज छात्र मोहम्मद शौकत के परिवार से उलझ गए जिसके बाद छात्रो ने उनके साथ झूमा झटकी शुरू कर दी। अन्य यात्रियों ने किसी तरह बीच बचाव कर दोनो पक्षो को अलग किया और मोहम्मद शौकत के परिवार को दूसरे बोगी में भेज दिया। शौकत का परिवार दूसरे की बोगी में शिफ्ट हो गया।

आज सुबह होते ही कल रात की पुरानी बातों को लेकर छात्र मोहम्मद शौकत से उलझने लगें। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने परिजनो को फोन करके दी। ट्रेन जब बिलासपुर स्टेशन पहुँची तब यहाँ शौकत के परिजन भी पहुँच चुके थे। दोनो पक्षो के बीच स्टेशन में ही जम कर मारपीट व झूमा झटकी हुई। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम स्टेशन पहुँच गयी। आरपीएफ ने किसी तरह दोनो पक्षो को अलग करवाया। और जीआरपी थाने लेकर पहुँचे। यहां भी दोनो पक्षो को बैठा लिया गया और दोनो पक्षो में वाद विवाद होता रहा। जिसके चलते संपर्कक्रांति एक्सप्रेस आधे घण्टे तक स्टेशन में खड़ी रही। जिसके बाद छात्रो के साथ सफर कर रही छात्राओं को छोड़ दिया गया ट्रेन को आगे रवाना किया गया। दोनो पक्षो घण्टो थाने में जमा रहे व दोनो पक्षो पर वैधानिक कार्यवाही की बात सामने आ रही है पर इसकी पुष्टि नही हो पाई।

Next Story