Begin typing your search above and press return to search.

आईजी अजय यादव ने 54 हवलदारों को दिया नए साल का तोहफ़ा पदोन्नति के बाद ASI पद पर पदस्थापना आदेश जारी

Bilaspur News CG
X

POLICE CG

By NPG News

अंबिकापुर,27 दिसंबर 2021।रेंज आईजी अजय यादव ने हवलदार से सहायक उप निरीक्षक याने ASI पद पर पदोन्नत हो चुके 54 कर्मचारियों को पदस्थापना आदेश दे दिया है। यह आदेश इन कर्मचारियों के लिए नए साल के तोहफ़े के रुप में है, क्योंकि प्रभार लेते तक कैलेंडर में नया साल लग जाएगा।

पदस्थापना आदेश देखिए -







Next Story