Begin typing your search above and press return to search.

IFMA : यूथ विश्व म्यूथाई चैम्पियनशिप में बस्तर का युवा करेगा भारत का प्रतिनिधित्व, जानें क्या होता है म्यूथाई ?

IFMA : बस्तर का युवा खिलाड़ी युवराज सिंह आज हैदराबाद से अबू धाबी के लिए रवाना हुआ.

IFMA : यूथ विश्व म्यूथाई चैम्पियनशिप में बस्तर का युवा करेगा भारत का प्रतिनिधित्व, जानें क्या होता है म्यूथाई ?
X
By Meenu Tiwari

IFMA : छत्तीसगढ़ का एक और बेटा देश का नाम रोशन करने के इरादे से म्यू थाई रिंग में उतरेगा. इस बेटे का नाम युवराज सिंह राजपूत है, जो म्यू थाई का खिलाड़ी है. प्रदेश के लिए गौरव की बात है की दूरस्थ बस्तर अंचल से गत नौ वर्षों से अपने वजन वर्ग में म्यूथाई चैंपियन जगदलपुर निवासी 17 वर्षीय युवराज सिंह राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.


भारतीय म्यूथाई दल अबूधाबी में आयोजित IFMA यूथ विश्व म्यूथाई चैम्पियनशिप में भाग ले रहा है. इसमें शामिल होने बस्तर का युवा खिलाड़ी युवराज सिंह आज हैदराबाद से अबू धाबी के लिए रवाना हुआ.

24 सदस्यीय भारतीय म्यूथाई दल में 18 खिलाड़ी, 1 कोच, 2 निर्णायक, 2 ऑफिसियल और 1 नेशनल फेडरेशन ऑफिसियल शामिल हैं. नेशनल फेडरेशन ऑफिसियल के रूप में भारतीय म्यूथाई दल फेडरेशन UMAI के महासचिव श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में भारतीय म्यूथाई दल अबूधाबी जा रहा है.


युवराज छत्तीसगढ़ से एकमात्र चयनित खिलाड़ी हैं, जो इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लेगा. युवराज के पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत भी अपने बेटे के साथ भारतीय म्यूथाई दल के साथ भारतीय म्यूथाई दल के सहायक अधिकारी के रूप में अबूधाबी (यूएई) जा रहे हैं, चूंकि युवराज नाबालिग है इसलिए पिता को युवराज के साथ जाने की अनुमति दी गई है.

भारतीय म्यूथाई दल में शामिल 18 खिलाड़ियों में राजस्थान से 4, मेघालय से 4, महाराष्ट्र से 2, केरल से 2, पश्चिम बंगाल से 2, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, असम और हरियाणा से 1-1 खिलाड़ी शामिल है.


क्या होता है म्यूथाई




म्यूथाई (Muay Thai) थाईलैंड की एक पारंपरिक मार्शल आर्ट और राष्ट्रीय खेल है, जिसे "आठ अंगों की कला" भी कहा जाता है. यह एक प्रहार कला (striking art) है जिसमें प्रतियोगी अपने मुक्कों, कोहनी, घुटनों और पिंडलियों का इस्तेमाल करते हैं. यह एक प्रभावी युद्ध खेल (combat sport) है, जो आत्मरक्षा के लिए उत्कृष्ट है और मिश्रित मार्शल आर्ट (MMA) का भी एक मुख्य आधार है.

Next Story