Begin typing your search above and press return to search.

पति, पत्नी और वो: फोन पर किसी और से बात करता था पति, पत्नी को यह सब नागवार गुजरा और कर बैठी...

पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया, मूलत: एमपी के डिंडौरी के रहनेवाले हैं पति-पत्नी

पति, पत्नी और वो: फोन पर किसी और से बात करता था पति, पत्नी को यह सब नागवार गुजरा और कर बैठी...
X
By NPG News

रायपुर, 19 अप्रैल 2022। पति छिप-छिपकर किसी से फोन पर बात करता था। पत्नी ने कई बार टोका, लेकिन बात नहीं बनी। इसी बात पर रोज-रोज झगड़े होने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी के सामने ही पति बातें करने लगा। सौतिया डाह से जल रही पत्नी को यह सब नागवार गुजर रहा था। आखिरकार रात में वह हो गया जो कोई पत्नी नहीं चाहती। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कुछ इस तरह है कि उरला पुलिस को 18 अप्रैल को खबर मिली कि सरोरा बस्ती एकता चौक के पास किशुन साहू का किराएदार उमेश कुमार ध्रुर्वे (30 वर्ष) संदिग्ध हालत में घर में पड़ा है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने भांप लिया कि मामला गंभीर है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां प्राथमिक जांच में यह पता चला कि उमेश की मौत हो चुकी है। उमेश की हत्या की गई थी। उसकी पत्नी गायब थी, इसलिए शक की सुई पत्नी की ओर घूम गई।

पुलिस ने उमेश की पत्नी इंग्लेश्वरी ध्रुर्वे की तलाश शुरू की। उसके पकड़ में आने के बाद जब पूछताछ हुई, तब जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर पुलिसवाले भी सन्न रह गए। इंग्लेश्वरी ने पुलिस को बताया कि उमेश का किसी और के साथ अफेयर था। वह दिन-रात उससे बात करता रहता था। इसे लेकर इंग्लेश्वरी ने शिकायत की तो उल्टे उमेश उसे ही झिड़क देता था। 17 अप्रैल की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

उमेश को नींद आ गई, लेकिन इंग्लेश्वरी की आंखों में नींद नहीं थी। उसके सामने अपनी सौतन का अक्स बार-बार आ रहा था। उसकी जगह कोई और ले ले, यह उसे बर्दाश्त नहीं था। बेचैनी से बिस्तर पर पहलू बदलते-बदलते आखिरकार इंग्लेश्वरी ने कुछ तय किया। वह उठी। घर पर रखे सिल-लोढ़ा का सिल उठाई और उमेश के सिर पर पटक दिया। कुछ देर के लिए उसके कलेजे पर ठंडक पड़ी लेकिन जब गुस्सा शांत हुआ, तब उसे पता चला कि उसने क्या कर डाला और वह घर छोड़कर निकल गई।

Next Story