होंडा शो रूम के बाहर पेट्रोल डालकर स्कूटी में लगाईं आग... युवक का जमकर हंगामा, सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारियों पर लगाए ये आरोप
बिलासपुर। सर्विसिंग सेंटर वालो के व्यवहार से नाराज होकर शो रूम के बाहर युवक ने खुद की स्कूटी को आग लगा दिया । बार बार स्कूटी खराब होने पर युवक स्कूटी बनवाने शो रूम पहुँचा था। यहां पर सर्विसिंग सेंटर वालो के व्यवहार से नाराज होकर युवक ने ऐसा कदम उठाया। मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
तिफरा ओवर ब्रिज के पास होंडा कंपनी का शो रूम है। यहां से जांजगीर निवासी नितिन लाल ने साढ़े तीन पहले स्कूटी खरीदी है। स्कूटी की खरीदी की शुरुवात से ही उसमे मेन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट थी। जिसकी शिकायत नितिन लाल ने शो रूम में आकर की थी तब शो रुम वालो ने गाड़ी वापस करने के बजाय जब भी गाड़ी में दिक्कत हो तब फ्री सर्विसिंग का आश्वासन दिया था।
बिलासपुर/ होंडा शो रूम के बाहर पेट्रोल डालकर स्कूटी में लगाईं आग... युवक का जमकर हंगामा, सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारियों पर लगाए ये आरोप pic.twitter.com/hj0ZIazI0F
— NPG.News (@newpowergame) November 5, 2022
जानकारी के अनुसार युवक को स्कूटी खरीदे साढ़े तीन साल का वक्त बित चुका है पर इतने समय मे सिर्फ 6000 किलोमीटर स्कूटी चली है। आये दिन स्कूटी के बिगड़ने पर नितिन लाल स्कूटी को जांजगीर व बिलासपुर के शो रूम में लेकर आते थे। शुरू शुरू में सर्विसिंग सेंटर वाले फ्री में सर्विसिंग देते रहे पर बाद में पैसा मांगने लगे। आज नितिन लाल बिलासपुर के शो रूम आये थे। पर यहां उनसे सर्विसिंग के पैसे मांगे गए।
कंपनी वालो के व्यवहार से नाराज होकर नितिन लाल ने शो रूम के सामने ही पेट्रोल निकाल कर स्कूटी में छिड़क कर आग लगा दी। जिससे स्कूटी धुं धुंकर जलने लगी। आग की लपटें देखकर वहां अफरा तफरी मच गई। किसी तरह पानी डाल कर स्कूटी की आग पर काबू पाया गया। पर तब तक स्कूटी जल चुकी थी। आग लगने के दौरान वहां उपस्थित लोग होंडा कम्पनी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।