Begin typing your search above and press return to search.

होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए एनीकट में नहा रहे दो स्कूली छात्रों की डूबकर हुई मौत

होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए एनीकट में नहा रहे दो स्कूली छात्रों की डूबकर हुई मौत
X
By NPG News

जीपीएम। होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए एनीकट में नहा रहे दो स्कूल छात्रों की डूबकर मौत हो गई। दोनों छात्रों की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है दोनों छात्रों ने आज जमकर होली खेली थी। जिसके बाद रंग छुड़ाने के लिए वे गांव के बाहर बने निकट में नहाने गए थे जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई वरना गौरेला थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर की है। यहां रहने वाले छात्र राहुल प्रजापति(12 वर्ष) व निखिल राठौर(12) ने आज जमकर होली खेली थी। उसके बाद रंग छुड़ाने के लिए वह गांव के बाहर जंगल में बने हरतोला एनीकट में नहाने के लिए गए हुए थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख आसपास नहा रहे बच्चों ने भी शोर मचाना शुरू किया, पर मदद नहीं मिल पाई। जिसके बाद बच्चों ने गांव आकर इसकी सूचना दी।

सूचना पर गांव वालों ने एनीकट पहुंचकर इसी तरह बच्चों को बाहर निकाला और तत्काल उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। त्यौहार के दिन ही एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है वहीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Next Story