Begin typing your search above and press return to search.

हेड मास्टर सस्पेंड: चौथी कक्षा के छात्र की पिटाई, संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक को किया निलंबित...

हेड मास्टर सस्पेंड: चौथी कक्षा के छात्र की पिटाई, संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक को किया निलंबित...
X
By NPG News

बलरामपुर- रामानुजगंज । स्कूल की दीवार पर नाम लिखने से नाराज प्रधान पाठक ने चौथी के क्लास के छात्र का कान मरोड़ दिया। जिससे बालक के कान से खून निकलने लगा था। इस बात की शिकायत के बाद जांच प्रतिवेदन मिलने पर प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।

जिले के वाड्रफ़नगर ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरा में में शिक्षिका कक्षा चौथी की क्लास में पढ़ा रही थी। कक्षा का एक छात्र मुकेश यादव क्लास की दीवार में पेंसिल से अपना नाम लिख रहा था। उसी दौरान वहां से प्रधान पाठक ( टी संवर्ग) लक्ष्मीनाथ गोंसाईं गुजर रहे थे। उन्होंने बच्चे को दीवार पर लिखते हुए देखा जिससे वो नाराज हो गए। क्लास में आकर उन्होंने बच्चे के दोनो कान मरोड़ दिए। और कान पकड़ कर जमीन से ऊंचा उठा दिया। जिससे बच्चे के कान से ब्लीडिंग होने लगा। शाम को जब बच्चा घर पहुँचा तो परिजनों को कान का घाव देखकर इसकी जानकारी हुई। बीईओ के संज्ञान में भी यह मामला आया और उन्होंने मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। डीईओ ने बीईओ से जांच करवा के प्रतिवेदन जॉइंट डायरेक्टर को प्रेषित किया।

जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद प्रधान पाठक ( टी संवर्ग) लक्ष्मीनाथ गोंसाईं को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय वाड्रफ़नगर नियत किया गया है।

Next Story