Begin typing your search above and press return to search.

गृह मंत्री बर्खास्त: प्रधानमंत्री ने किया कैबिनेट में फेरबदल, जाने पूरा मामला...

गृह मंत्री बर्खास्त: प्रधानमंत्री ने किया कैबिनेट में फेरबदल, जाने पूरा मामला...
X
By Sandeep Kumar

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कैबिनेट में फेरबदल की है जिसमें भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सोमवार को हटा दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल की सुएला के एक लेख को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसमें उन्होंने लंदन की पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कैबिनेट फेरबदल में सुएला को पद से बर्खास्त कर दिया है। सुएला ने अपने लेख में लंदन पुलिस पर आरोप लगाया था पुलिस फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत उदार रवैया अपना रही है।

मालूम हो कि पिछले हफ्ते शनिवार को लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में एक प्रदर्शन आयोजित किया था जिसमें पुलिस ने जिस तरह से प्रदर्शनों को रोका, उसे लेकर सुएला नाराज थीं। उन्होंने अपने एक लेख में लंदन पुलिस के फिलिस्तीन समर्थक विरोध-प्रदर्शन को दबाने के तरीकों पर हमला करते हुए ऋषि सुनक पर निशाना साधा था।

आलोचकों का कहना है कि उनके लेख के कारण दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित हुए। विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख सुनक पर दबाव बढ़ता जा रहा था कि वो सुएला पर कार्रवाई करें और इसी बीच कैबिनेट फेरबदल में सुएला को बर्खास्त की खबरे सामने आई। सुनक अब एक फेरबदल कर रहे हैं - जिसमें उनकी शीर्ष टीम के कुछ लोगों को बदलना शामिल है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

विवादों से नाता

सुएला ब्रेवरमैन समलैंगिंक और जिनके घर नहीं ऐसे लोगों को लेकर भी विवादित बयान दी थी। उन्होंने कहा था कि होमलेस होना आज के समय लाइफस्टाइल का विकल्प बन चुका है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन में शरण चाहने वाले लोग समलैंगिक होने का नाटक कर रहे हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story