Begin typing your search above and press return to search.

Government Departments: जानिए... राज्‍य सरकार में कितने विभाग हैं, जिनका 12 मंत्रियों के बीच होगा बंटवारा

Government Departments:

Government Departments: जानिए... राज्‍य सरकार में कितने विभाग हैं, जिनका 12 मंत्रियों के बीच होगा बंटवारा
X
By Sanjeet Kumar

Government Departments: रायपुर। सरकार में कितने विभाग होते हैं। यह सवाल किसी से पूछा जाए तो कोई भी 10-12 यह ज्‍यादा से ज्‍यादा 18-20 विभाग के नाम गिना देगा, लेकिन सरकार के 54 से ज्‍यादा विभाग हैं। हालांकि चर्चा इनमें से कुछ गिने चुने विभागों की ही होती है। सामान्‍य: आम लोगों के बीच जिन विभागों के नाम चर्चा में रहते हैं उनमें शिक्षा, त्‍त, गृह, जेल, पीडब्‍ल्‍यूडी, स्‍वास्‍थ्‍य, नगरीय प्रशासन आदि प्रमुख हैं।

यहां पढ़ें सरकार के विभागों के नाम: सामान्य प्रशासन, वित्त, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, जनसंपर्क, खनन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (उत्पाद शुल्क),वाणिज्यिक कर (जीएसटी), वाणिज्यिक कर (पंजीकरण एवं मुद्रांक), ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन , कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज, जैव प्रौद्योगिकी, विधायी मामले, पशुपालन, मत्स्य पालन, अयाकट, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा, सहकारिता, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, कानून, वाणिज्य, उद्योग, शहरी प्रशासन, श्रम, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामोद्योग, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जनशक्ति नियोजन, खेल, युवा कल्याण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण , योजना आर्थिक और सांख्यिकी, संस्कृति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण, संसदीय कार्य, विधि- विधायी आदि शामिल हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story