Begin typing your search above and press return to search.

बकरी चराने वाला बना IAS, ट्वीट कर शेयर किया बचपन का अनुभव, ट्वीट पढ़ इमोशनल हुए लोग....

बकरी चराने वाला बना IAS, ट्वीट कर शेयर किया बचपन का अनुभव, ट्वीट पढ़ इमोशनल हुए लोग....
X
By NPG News

पाली 6 अप्रैल 2022। हरेक की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें होती हैं. जब कई बार लोग अपने पुराने दोस्‍तों के साथ बैठते हैं तो इन्‍हीं पुराने पलों को याद करते हैं. ये पुरानी यादें हमेशा हमारे दिल के करीब होती हैं. एक आईएएस अधिकारी ने अपने बचपन की ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे पढ़कर लोग इमोशनल हो गए. उनके ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उनकी प्रशंसा भी की है.

आईएएस राम प्रकाश ने लिखा है, 'हम 5-6 लोग बकरियां चराने गए थे. वहीं पर आम के पेड़ की डाल पर झूला झूल रहे थे. अचानक से डाल टूट गई. किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन मार खाने से बचने के लिए हम लोग मिलकर पेड़ की डाल ही उठा लाए थे जिससे पता ही न चले कि डाल टूटी है या नहीं.'

आईएएस राम प्रकाश ने घटना के पीछे की कहानी भी शेयर की:- राम प्रकाश ने बताया कि ये किस्‍सा उनके पैतृक गांव का है. आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित जमुआ बाजार के एक गांव के रहने वाले हैं. उसी को याद कर उन्होंने ये ट्वीट किया उन्‍होंने कहा- अक्‍सर पढ़ाई के बाद बकरी चराने जाना भी रूटीन का काम होता था. गांव में हर दिन स्‍कूल के बाद बकरी चराने जाते थे. क्‍योंकि पढ़ाई और बकरी चराना ये दोनों ही साथ-साथ चलता था. ये केवल एक दिन की बात नहीं थी. राम प्रकाश बोले- ये रोज का काम था.

जाने कौन है आईएएस राम प्रकाश:- राम प्रकाश 2018 बैच के राजस्‍थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह मूलत: यूपी के मिर्जापुर जिले से ताल्‍लुक रखते हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के रोहनिया में मौजूद श्रद्धानंद सरस्‍वती इंटरमीडियट कॉलेज से हुई. उन्‍होंने बारहवीं 2007 में पास की थी. वर्तमान में वह राजस्‍थान के पाली जिले में सीईओ जिला परिषद के पद पर तैनात हैं. खास बात ये है कि अपने छठे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी. तब उनकी 162 वी रैंक आई थी. उन्‍हें 2025 में से 1041 अंक मिले थे. वहीं इंटरव्‍यू में उन्‍हें 275 में से 151 नंबर मिले थे. वह झालावार जिले के भवानी मंडी और अजमेर जिले के ब्यावर में एसडीएम रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले आईएएस अधिकारी के ट्विटर पर 65 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

Next Story