बाप-बेटे के बीच शीशे की दीवार... आर्यन से मिलने जेल पहुंचे किंग खान, 18 मिनट रहे, इंटरकॉम पर की बात, काफी देर तक बेटे को ही चुप कराते रहे
2 अक्टूबर को आर्यन की गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका है, जब शाहरुख और आर्यन की आमने-सामने मुलाकात हुई।

मुंबई, 21 अक्टूबर 2021। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ड्रग्स मामले में जेल में बंद बेटे आर्यन से मिलने के लिए गुरुवार को आर्थर रोड जेल पहुंचे। 2 अक्टूबर को आर्यन की गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका है, जब शाहरुख और आर्यन की आमने-सामने मुलाकात हुई। हालांकि दोनों के बीच शीशे की दीवार थी और उन्होंने इंटरकॉम पर बात की। जैसे ही आर्यन ने पिता को सामने देखा तो वह फफककर रोने लगा। शाहरुख ने उसे समझाया तो रोना बंद हुआ, लेकिन आंसू निकलते रहे। बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन को निचली अदालत के बाद हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है, लेकिन सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है। यही वजह है कि आज शाहरुख मिलने के लिए पहुंचे। इससे पहले गौरी खान ने वीडियो कॉल के जरिए आर्यन से बात की थी। जेल में दो बार वीडियो कॉल पर बात की थी।