Begin typing your search above and press return to search.

गर्लफ्रेंड को पसंद था बुलेट में घूमना, इसलिए प्रेमी ने की बुलेट चोरी, फिर उसमें पहुंचा सब इंस्पेक्टर का एग्जाम दिलाने...

गर्लफ्रेंड को पसंद था बुलेट में घूमना, इसलिए प्रेमी ने की बुलेट चोरी, फिर उसमें पहुंचा सब इंस्पेक्टर का एग्जाम दिलाने...
X
By NPG News

जांजगीर चांपा। गर्लफ्रेंड का बुलेट में घूमने का शौक पूरा करने के लिए सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे युवा ने बुलेट चुरा ली। गर्लफ्रेंड को बुलेट में घुमाने के बाद वह उसी बुलेट में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दिलाने पहुँच गया। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम केरा निवासी त्रिवेंद्र साहू की बुलेट गाड़ी क्रमांक cg 11 aw 9753 शिवरीनारायण से चोरी हो गई थी। उन्होंने इसकी एफआईआर शिवरीनारायण थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। कल रविवार को प्रार्थी किसी काम से बिलासपुर आया हुआ था, तभी उसे अपनी बुलेट बाइक सरकंडा थाना क्षेत्र से गुजरते हुए दिखाई दी। प्रार्थी ने बुलेट का पीछा किया और रेलवे कॉलोनी पहुँचा। यहां बाइक खड़ी कर चोरी करने वाला युवक किसी काम मे मशगूल हो गया। प्रार्थी ने इसकी जानकारी शिवरीनारायण पुलिस को फोन कर के दी। जिस पर शिवरीनारायण पुलिस ने सरकंडा थाना के थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह से संपर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी में मदद मांगी। जिस पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर शिवरीनारायण पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी युवक ने पूछताछ में अपना नाम सौरभ शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गतौरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर होना बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है। उसकी गर्लफ्रेंड को बुलेट बाइक की सवारी बेहद पसंद थी। वह अक्सर उसे बुलेट खरीदने के लिए कहती थी,ताकि दोनों उसमे सैर सपाटा कर सके। पर सौरभ बुलेट नहीं ले पा रहा था। उसके पिता शिक्षक हैं। उसने अपने पिता से बुलेट खरीदने की मांग की जिस पर उसके पिता ने प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने पर बुलेट दिलवाने की बात कही थी। तब युवक सौरभ शर्मा उदास हो गया, उसकी गर्लफ्रेंड बार-बार उसे बुलेट लेने के लिए डिमांड करती रही। जिस पर उसने अपने मित्र हितेश विश्वकर्मा से इस बात की चर्चा की। तब हितेश उसे सेकंड हैंड बुलेट दिलवाने के लिए लेकर गया। पर उन्हें पता चला कि वह सेकंड हैंड बुलेट पूर्व में ही बिक चुकी है। जिस पर सौरभ फिर से एक बार उदास हो गया। उसके मित्र हितेश विश्वकर्मा ने उसे गर्लफ्रेंड की इच्छा पूरी करने के लिए बुलेट चोरी करने की सलाह दी।

दोनों 19 जनवरी को चंद्रपुर से जांजगीर वापस आते समय शिवरीनारायण में हौंडा शोरूम के सामने मैकेनिक दुकान के पास बुलेट बाइक को देखकर दोनों ने चोरी की योजना बना ली। हितेश विश्वकर्मा ने शाट करके बुलेट को चालू कर लिया। वही सौरभ शर्मा उसे चलाते हुए ले गया। जिस बाइक से दोनों वहां पहुंचे थे, उसे हितेश वापिस ले आया। उसके बाद चोरी की बाइक में सौरभ अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर फर्राटे भी भरने लगा। कल रविवार को सब इंस्पेक्टर की परीक्षा थी। सौरभ भी परीक्षा दिला रहा था और उसका सेंटर बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र स्थित एक स्कूल में था। चोरी की बाइक में सौरभ यहां पहुंचा था। जिसे प्रार्थी ने उ देख लिया। सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दिला कर सौरभ रेलवे कॉलोनी में रहने वाले अपने परिचित के घर मिलने के लिए गया। जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सीजी 11 बीसी 8893 को जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

गिरफ्तार आरोपी:- सौरव शर्मा सौरभ शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी गतौरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, हितेश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी तिवारी थाना कोतवाली जांजगीर

Next Story