Begin typing your search above and press return to search.

Gariyaband News: घूमने जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराई, प्रधान आरक्षक सहित दो की मौत, दो घायल

Gariyaband News: घूमने जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराई, प्रधान आरक्षक सहित दो की मौत, दो घायल
X
By Sandeep Kumar

गरियाबंद। घटारानी घूमने जा रहे कार सवारों की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में प्रधान आरक्षक और सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना से थोड़ी देर पहले ही प्रधान आरक्षक ने दोस्तों के साथ घूमने की फोटो अपने व्हाटसेप डीपी में लगाई गई थी। घटना छुरा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि, पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा के साथ गरियाबंद के घटारानी घूमने निकले थे। शाम 5 बजे ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक की कार में सवार होकर मस्तूरी से निकले थे। कार में अनूप नायक, रामबहोर सिन्हा के अलावा ग्राम जैतपुरी के सरपंच पुरन कैवर्त्य ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव भी सवार थे। रात करीब 10:30 बजे कार छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास पहुंचे थे। तभी कार का अगला फट जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उनकी कार दो से तीन बार पलटी मारते हुए भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई।

हादसे में पचपेड़ी थाने के प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा और ग्राम पतईडीह के सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव को मौके पर ही मौत हो गई। जैतपुरी के सरपंच पुरन कैवर्त्य व अनूप नायक गंभीर रूप से घायल है। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। छुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीँ, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

दोस्तों के साथ घूमने का प्रधान आरक्षक ने घटना से थोड़ी देर पहले लगाया था स्टेट्स

मृत प्रधान आरक्षक राम बहोर सिन्हा ने घटना से थोड़ी देर पहले दोस्तों के साथ घूमने जाने का फोटो अपने व्हाट्सएप डीपी में शेयर किया था। उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी फोटो होगी। फोटो अपलोड करने के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story