
बिलासपुर 27 दिसम्बर 2021।- अफसर बनने की राह पर चलते गांजा तस्कर बने दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक यहां पीएससी की तैयारी करने आये हुए थे और जल्दी पैसे कमाने की लालच में गांजा की तस्करी करने लगे।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 युवक गांजा की अवैध तस्करी कर ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं। जिस पर पुलिसकर्मियों ने गणेश नगर के पास सड़क किनारे घेराबन्दी कर बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। दोनो के पास से साढ़े तीन किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
दोनो के खिलाफ एनडीपीएस की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की गई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विजेंद्र भारद्वाज पिता काशीराम व विजय यादव पिता फत्तू राम दोनो का पता ग्राम बोड़सरा ब्लाक जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा होना बताया। युवक यहां पीएससी की तैयारी करने आये थे और करबला में रूम लेक्ड कोचिंग करते थे। दोनो को रिमांड में भेजा गया हैं।